Next Story
Newszop

महाराष्ट्र में दत्तात्रेय भरणे को मिली कृषि विभाग की जिम्मेदारी, सीएम फडणवीस का जताया आभार

Send Push

Mumbai , 1 अगस्त . महाराष्ट्र सरकार में दत्तात्रेय भरणे को नए कृषि मंत्री की भूमिका में होंगे. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस की ओर से उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. दत्तात्रेय भरणे ने इस जिम्मेदारी के लिए सीएम का धन्यवाद जताया है.

दत्तात्रेय भरणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, एक किसान पुत्र को कृषि मंत्री पद का सम्मान देने के लिए मैं आभारी हूं. राज्य के कृषि मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं Chief Minister देवेंद्र फडणवीस, उपChief Minister अजीत पवार साहब, और उपChief Minister एकनाथ शिंदे का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

उन्होंने कहा, “मैं एक किसान परिवार में जन्मा और पला-बढ़ा हूं, और मैंने कृषि के हर पहलू का अनुभव किया है. इसलिए मैं किसानों के दुख-दर्द, कठिनाइयों और अपेक्षाओं को दिल से समझता हूं. अब मंत्री पद की जिम्मेदारी के माध्यम से मुझे उनके न्याय, अधिकार और प्रगति के लिए काम करने का अवसर मिला है. किसानों का सम्मान, टिकाऊ कृषि और ग्रामीण समृद्धि मेरा मुख्य लक्ष्य रहेगा. मैं सरकार की हर नीति में किसानों की आवाज पहुंचाने का ईमानदार प्रयास करूंगा.”

भरणे ने माणिकराव कोकाटे की जगह ली है. कोकाटे को खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय सौंपा गया है. यह बदलाव कोकाटे के विधानसभा में मोबाइल पर रमी गेम खेलते हुए वायरल वीडियो और किसानों के खिलाफ विवादित बयानों के बाद लिया गया है.

कोकाटे ने दावा किया था कि वीडियो में दिखाया गया रमी गेम केवल एक यूट्यूब विज्ञापन था, लेकिन विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की थी. इसके अतिरिक्त, कोकाटे ने किसानों की भिखारी से तुलना करके विवाद खड़ा किया था. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने उनके बयानों को अनुचित बताया था.

माणिकराव कोकाटे के वायरल रमी वीडियो और विवादित बयानों के बाद उनके इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही थी. विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाया था. हालांकि, उपChief Minister अजीत पवार और Chief Minister देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद कोकाटे का इस्तीफा नहीं लिया गया. बल्कि, उनके विभाग में फेरबदल किया गया है.

डीकेएम/केआर

The post महाराष्ट्र में दत्तात्रेय भरणे को मिली कृषि विभाग की जिम्मेदारी, सीएम फडणवीस का जताया आभार appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now