New Delhi, 23 अक्टूबर . बिहार में मतदाता सूची के सफल विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद भारतीय निर्वाचन आयोग इसे राष्ट्रीय स्तर पर कराने की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. इसके लिए दिल्ली में दो दिनों तक मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के लिए खास सेशन रखा गया, जो Thursday को संपन्न हुआ.
दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्ट्रोरल मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) में यह सम्मेलन आयोजित हुआ. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सम्मेलन की अध्यक्षता की, जिसमें निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी भी उपस्थित थे. सम्मेलन में एसआईआर के लिए देशव्यापी तैयारियों की समीक्षा की गई.
इस सम्मेलन में चुनाव आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को उनके-अपने क्षेत्रों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया. आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से एसआईआर प्रक्रिया पर भी प्रजेंटेशन दी गईं और मुख्य चुनाव अधिकारियों की तरफ से उठाए गए सवालों का भी समाधान किया गया.
आयोग ने पूर्व में जारी निर्देशों के तहत वर्तमान मतदाताओं का पिछली एसआईआर के मतदाताओं से मिलान करने के कार्य की प्रगति का भी आकलन किया. इसके साथ ही आयोग ने असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से भी बातचीत की.
यह सम्मेलन 10 सितंबर को आयोजित एसआईआर तैयारियों के पिछले सम्मेलन का अनुवर्ती था, जिसमें सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या, अंतिम एसआईआर की योग्यता तिथि और अंतिम पूर्ण एसआईआर के अनुसार मतदाता सूची पर विस्तृत प्रस्तुति दी थी.
यह सम्मेलन 10 सितंबर को एसआईआर तैयारियों पर आयोजित सम्मेलन का फॉलोअप था, जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या, पिछली एसआईआर की अर्हता तिथि और निर्वाचन सूची पर विस्तार से प्रजेंटेशन दी थीं.
–
डीसीएच/वीसी
You may also like
उत्तराखंड : चमोली की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर, 'हरियाली स्वायत्त सहकारिता समूह' दे रहा नई उड़ान
सिर्फ 6 घंटो में शरीर में भरी पड़ी गंदगी का कीजिये` सुपड़ा-साफ़, सोने से पहले सिर्फ 1 गिलास, जरूर अपनाएँ और शेयर करे
सच मे...नहीं देखा होगा भाई-बहन का ऐसा प्यार, Bhai Dooj पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आप भी हंसी से हो जायेंगे लोटपोट
CWC 2025: '100 मोर', स्मृति मंधाना और प्रतिका के शतकों के बीच रेणुका सिंह ठाकुर का पोस्टर हुआ वायरल
सांसों में ज़हर: गर्भ में पल रहे मासूमों का 'साइलेंट किलर' बन रहा है वायु प्रदूषण