बीजिंग, 6 सितंबर . 6 सितंबर को चीन-रूस मित्रता ,शांति और विकास समिति का 15वां पूर्ण सत्र रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में आयोजित हुआ. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस सत्र के आयोजन पर बधाई संदेश भेजा.
शी ने बल दिया कि चीन-रूस मित्रता, शांति और विकास समिति ने अपनी स्थापना के बाद 28 वर्षों में मित्रता के प्रचार और सहयोग की मजबूती की प्रारंभिक आकांक्षा के मुताबिक चीन-रूस संबंध की आम स्थिति की सेवा की पूरी कोशिश की और दोनों देशों के संबंधों के प्रति जन-इच्छा का आधार प्रगाढ़ किया.
उम्मीद है कि समिति इस सत्र के उपलक्ष्य में सक्रियता से नागरिक आवाजाही के मुख्य माध्यम की भूमिका निभाएगी और नये युग में दोनों देशों की जनता के बीच पारस्परिक समझ और एक साथ तूफान का सामना करने का मैत्रीपूर्ण अध्याय लिखेगी.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 6 सितंबर को इस सत्र के आयोजन पर बधाई पत्र भी भेजा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
दामाद ने कर` रखा था नाक में दम रोज करता था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
शादी में क्यों` लिए जाते हैं 7 फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित
3 दिन में` पथरी तो 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम
नशेड़ी निकला कौआ` मुंह से छीनकर पी जाता था सिगरेट लालच में इंसान को बना लिया बेस्ट फ्रेंड
उत्तर प्रदेश में विवाह के बाद पति का राज़ खुला, पत्नी हुई हैरान