चेन्नई, 14 अक्टूबर . साउथ इंडियन फिल्मों के मशहूर निर्देशक मारी सेल्वराज की फिल्म ‘बाइसन कालामादान’ बहुत जल्द रिलीज होगी. इसमें ध्रुव विक्रम, राजिशा विजयन, और अनुपमा लीड रोल निभाते दिखाई देंगे.
यह एक स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म है जिसमें Actress राजिशा विजयन राजी का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने Actress अनुपमा परमेश्वरन की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अंदर जरा सा भी अहंकार नहीं है.
फिल्म ‘बाइसन कालामादान’ 17 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के एक प्री-रिलीज कार्यक्रम में भाग लेते हुए राजिशा ने कहा, “अनुपमा दक्षिण India की एक बड़ी सुपरस्टार हैं. वह तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. मैं उनके साथ कई इंटरव्यू में मौजूद रही. मैंने उनके अंदर एक पल के लिए भी सुपरस्टार होने का अहंकार नहीं देखा. यह एक बहुत बड़ा गुण है.”
अनुपमा परमेश्वरन की ओर मुड़ते हुए उन्होंने कहा, “इस फिल्म में हम सबसे अच्छे दोस्त हैं, और फिल्म के बाद हम सचमुच बेस्ट फ्रेंड बन गए हैं. उनके साथ काम करना वाकई एक बेहतरीन अनुभव है. मैं इस दोस्ती और उनके साथ काम करने की यादों को संजो कर रखूंगी.”
Actress राजिशा विजयन ने यह भी कहा कि ध्रुव ने इस फिल्म के लिए इतनी मेहनत और समर्पण दिखाया है कि इसकी रिलीज के बाद तमिल सिनेमा को एक बड़ा सुपरस्टार मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म एक स्पोर्ट्स-ड्रामा से कहीं बढ़कर है. राजिशा ने निर्देशक मारी की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट होने वाली है.
हाल ही में फिल्म के Actor ध्रुव ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म में जब भी कोई चुनौतीपूर्ण सीन करना होता था तो वह अपने पिता से प्रेरणा लेते थे. उन्होंने इस फिल्म में खुद को कास्ट करने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही बताया कि अगर Actor उनके निर्देशों का 10-15 फीसदी भी पालन कर ले तो सीन बेस्ट हो जाता है.
फिल्म ‘बाइसन कालामादान’ में लाल, पशुपति, हरि कृष्णन, अजगम पेरुमल, अरुवी माधवन और कलैयारासन जैसे कलाकार भी हैं. समीर नायर, दीपक सहगल, निर्देशक पा रंजीत और अदिति आनंद इसके निर्माता हैं.
–
जेपी/डीएससी
You may also like
आईएमएफ़ रिपोर्ट: भारत अब भी दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
ज्योति सिंह ने चुनाव को लेकर जनता से किया सवाल, 'बिहार विधानसभा चुनाव लडूं या नहीं?'
Ranji Trophy: 20 महीने से टीम इंडिया के लिए खेलने का नहीं मिला मौका, अब रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले मैच में ठोका शतक
IPL नहीं, 'टेस्ट' है... ये क्या ब्लंडर कर बैठे वैभव सूर्यवंशी, उपकप्तानी मिलते ही कर दिया बड़ा अपराध
महाभारत' के कर्ण अभिनेता पंकज धीर 68 साल की उम्र में नहीं रहे, कैंसर से जंग हारे दिग्गज कलाकार