हरदोई, 13 मई . उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र में सोमवार को रामगंगा नदी में एक बड़ा हादसा हुआ. नदी पार फसल देखने गए एक ही परिवार के सात लोग नदी की तेज धारा में अचानक बह गए. स्थानीय लोगों की मदद से चार लोगों को बचा लिया गया, लेकिन तीन बच्चे अब भी लापता हैं.
दिवारी लाल और बलराम फेरे के परिवार रामगंगा नदी के पार अपने खेत में तरबूज और खरबूज की खेती करते हैं. हर दिन की तरह वह सोमवार को भी नाव के जरिए नदी पार कर खेत से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कुंडा नदी की तेज धारा में नाव असंतुलित हो गई और उसमें सवार सभी लोग नदी में गिर गए.
हादसे के बाद दिवारी लाल, सुमन, निर्मल और काजल को वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाल लिया. लेकिन, बलराम फेरे का 14 वर्षीय बेटा शिवम, आठ वर्षीय बेटी सुनैना और उसकी 13 वर्षीय भांजी सोनिका का कोई पता नहीं चला. इन तीनों के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं और बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है. अब तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है.
हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजन बच्चों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
–
पीएसके/एकेजे
You may also like
12 राशियों में से इन 4 राशियों कुंडली में बन रहा महासंयोग, सभी मुरादे हो जाएँगी पूरी
भारत के डिफेंस सिस्टम के सामने चीन की मिसाइल और तुर्किये का ड्रोन भी फेल, ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को दिखाई ताकत
15 साल का कछुआ अब व्हील चेयर की मदद से दौड़ता है
दिल्ली-नोएडा में धूप ने छुड़ाए पसीने, 40 के करीब पहुंचा पारा, अभी तो और बढ़ेगी गर्मी
आज का कुंभ राशिफल 13 मई 2025 : कार्यक्षेत्र में आपको आज नए मौके मिलेंगे