New Delhi, 12 अक्टूबर . अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में Sunday को भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रन पर समेट दिया. वेस्टइंडीज फॉलोऑन खेल रही है और दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रही है. भारतीय टीम के बल्लेबाजी न करने पर वेस्टइंडीज के स्पिनर खैरी पियरे ने हैरानी जताई है.
Sunday को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद खैरी पियरे ने कहा, “यह थोड़ा आश्चर्यजनक था कि वे फिर से गेंदबाजी करने आए. विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था. व्यक्तिगत रूप से विकेट पर काफी देर तक बल्लेबाजी करने, विकेट को देखने और उसकी स्थिति को समझने के बाद, मुझे लगता है कि विकेट अभी भी बहुत अच्छा है.”
पियरे ने कहा, “मुझे लगता है कि विकेट अभी भी अच्छा है; कुछ गेंदें थोड़ी-बहुत स्पिन ले रही हैं. इसलिए, यह अभी भी बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट है. इसलिए, कुल मिलाकर, मुझे लगता है कि टेस्ट मैच में, जितना हो सके नीचे बल्लेबाजी करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि गेंद घिस जाए और धीमी भी हो जाए. इसलिए, मैं कहूंगा कि अभी तक यह एक अच्छा विकेट है, लेकिन एक बार जब हम चौथे दिन के आखिरी सत्र और पांचवें दिन तक बल्लेबाजी करते रहेंगे, तो मुझे लगता है कि यह काफी खराब हो जाएगा.”
उन्होंने कहा, “शायद India ने नहीं सोचा होगा कि उन्हें फिर से बल्लेबाजी करने की जरूरत पड़ेगी. लेकिन, ऐसा ही हो होगा. हमें इस पारी में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और इस मैच को बनाने की कोशिश करनी होगी.”
India ने दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट में पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन बनाए थे. कुलदीप यादव के 5 और जडेजा के 3 विकेट की बदौलत India ने वेस्टइंडीज को 248 पर समेट कर 270 रन की बढ़त ली. India के पास बल्लेबाजी करने या फिर वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देने का अवसर था. India ने फॉलोऑन इस सोच के साथ दिया कि दूसरी बार शायद बल्लेबाजी न करनी पड़े, लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की है और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं.
–
पीएके
You may also like
भारत के रिटेल पेमेंट में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में डिजिटल ट्रांजैक्शन का योगदान 99.8 प्रतिशत : रिपोर्ट
SBI CBO Result 2025: एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट घोषित, सीधे लिंक से करें डाउनलोड
वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे भारतीय खिलाड़ी का पहला वीडियो आया सामने, जानिए कौन है ये दिग्गज प्लेयर ?
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के` चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर
क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल आपके स्कोर को कर सकता है बर्बाद, जानिए इसका सोल्यूशन