पुणे, 20 जुलाई . महाराष्ट्र के उप Chief Minister अजित पवार ने पुणे में पुलों की स्थिति पर चिंता जताई है. इसके साथ ही संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए हैं.
मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि जिले में जो पुल हैं, उनके संदर्भ में हमने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी. लेकिन, संतोषजनक प्रगति देखने को नहीं मिली. अब सचिव की अध्यक्षता में एक नई कमेटी बन रही है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी अब तक की रिपोर्ट सचिव को सौंपेगी.
उन्होंने कहा कि जिले में जो पुल जर्जर अवस्था में हैं और आवाजाही के लिए सुरक्षित नहीं हैं, उसे नष्ट करने का आदेश दिया गया है. जिन पुलों की मरम्मत की जा सकती है, उन्हें जल्द ठीक किया जाएगा.
इसके अलावा, अजित पवार ने सहकार नगर में एक आरोपी के पुलिस स्टेशन की खिड़कियों के कांच तोड़ पुलिस के चेहरे पर स्प्रे मारने की घटना पर कहा कि कभी-कभी कुछ लोग पुलिस पर हाथ उठाने या अजीबो-गरीब हरकतें करने की कोशिश करते हैं. पुलिस की भूमिका को चुनौती देते हैं. ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए जो भी आरोपी पकड़ा जाएगा, उसके पास की सभी चीजें जब्त की जाएंगी. इस संबंध में पुणे शहर के पुलिस आयुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के बाद पुलिस और भी सतर्क हो जाती है. पुलिस की जिम्मेदारी है कि विशेष सतर्कता बरते और यह सुनिश्चित करे कि घटना की पुनरावृत्ति न हो.
–
पीएके/एबीएम
The post जर्जर पुलों को नष्ट किया जाएगा : अजित पवार appeared first on indias news.
You may also like
सुहागरात के बाद दुल्हन ने अचानक कर दिया ऐसा खुलासा, सुनकर दूल्हे के उड़ गए होश, कर दिया ऐसा कांड किसी को नहीं हुआ यकीनˏ
Aaj Ka Panchang : हरियाली अमावस्या पर बन रहा शुभ संयोग, वायरल वीडियो में जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
सांप के बिल से लेकर तोता तक, अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपनेˏ
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा, नहीं होने पर हो जाती है जेलˏ
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमाल, वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे, जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतरˏ