भीलवाड़ा, 7 सितंबर . राजस्थान के भीलवाडा में हुई तेज बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. विजयसिंह पथिक नगर इलाके में भारी जलभराव हो गया, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे विधायक अशोक कोठारी और महापौर राकेश पाठक के बीच जमकर तकरार हो गई.
विधायक कोठारी और महापौर पाठक के बीच मामला इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव के लिए खुद जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू को हस्तक्षेप करना पड़ा. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है.
निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विधायक कोठारी ने कहा कि बार-बार स्थायी समाधान की बातें की जाती हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने आरोप लगाया कि भारद्वाज हॉस्पिटल के पास नाला जाम पड़ा है, उसकी सफाई क्यों नहीं की गई? साथ ही यह भी कहा कि नालों पर हुए अतिक्रमण क्यों नहीं हटाए गए?
महापौर पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि विजयसिंह पथिक नगर में जलभराव की जड़ नालों की गलत दिशा और अतिक्रमण है. उन्होंने बताया कि मोती बावजी के सामने 60 फीट चौड़ा नाला अब मात्र 15 फीट रह गया है. इसी तरह, राजीव गांधी ऑडिटोरियम बनने के दौरान सामने का नाला बंद कर उसकी दिशा मोड़ दी गई. जगह-जगह नालों को घुमाव देने से कॉलोनियों में पानी रुकने लगा है. इसके अलावा, भारद्वाज हॉस्पिटल के पास का नाला और सांगानेर का नाला आपस में टकराते हैं, जिससे जलभराव और गंभीर हो रहा है.
बढ़ते विवाद को शांत करने के लिए कलेक्टर जसमीत संधू ने हस्तक्षेप किया और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.
–
पीएसके
You may also like
भारत बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत के 518 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4
सॉफ्टवेयर कंपनी ने स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया
हिमाचल के 71 विद्यार्थी “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत केरल रवाना, पहली बार करेंगे हवाई यात्रा
अध्यात्म, आस्था और राष्ट्रीयता ही भारत की असली पहचान : मुख्यमंत्री योगी
सिनेजीवनः 20 साल पुराने घर में हुई चोरी से डरीं संगीता बिजलानी और शेखर कपूर को है गंभीर 'डिस्लेक्सिया'