नई दिल्ली, 18 मई . केंद्र सरकार ने शनिवार को विदेश जाने वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल सदस्यों के नाम का ऐलान किया. ये प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों और अन्य प्रमुख साझेदार देशों का दौरा कर भारत की आतंकवाद विरोधी नीति, सैन्य कार्रवाइयों और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देंगे. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इस प्रतिनिधिमंडल को बनाए जाने के लिए भारत सरकार की सराहना की है.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने से बात करते हुए कहा, “यह भारत सरकार का सराहनीय कदम है. पाकिस्तान के झूठ को उजागर करने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता था.”
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर केसी त्यागी ने कहा, “ऐसे देश विरोधी प्रयासों में शामिल लोगों को एक्सपोज किया जाना चाहिए. साथ ही उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.”
बता दें कि एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा सांसद बैजयंत पांडा करेंगे और यह प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेगा. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक और रेखा शर्मा के साथ-साथ एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, मनोनीत सांसद सतनाम सिंह संधू और वरिष्ठ राजनेता गुलाम नबी आजाद शामिल हैं. पूर्व विदेश सचिव और राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला भी इस समूह का हिस्सा हैं.
भाजपा के रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में दूसरा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में टीडीपी के दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, मनोनीत सांसद गुलाम अली खटाना, कांग्रेस सांसद अमर सिंह, भाजपा के समिक भट्टाचार्य और पूर्व मंत्री एम.जे. अकबर के साथ-साथ पूर्व डिप्टी एनएसए पंकज सरन शामिल हैं.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में तीसरा प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. प्रतिनिधिमंडल में एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी, जेएमएम के डॉ. सरफराज अहमद, टीडीपी के जी.एम. हरीश बालयोगी, भाजपा के शशांक मणि त्रिपाठी और भुवनेश्वर कलिता और शिवसेना के मिलिंद देवड़ा शामिल हैं. अमेरिका में पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल हैं.
–
एफएम/केआर
You may also like
'भूत बंगला' की शूटिंग खत्म, वामिका गब्बी संग कैमरे में कैद हुए अक्षय कुमार
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
NYT Strands Puzzle Hints and Answers for May 18, 2025
BSF Troops Extend Vital Support to Families Affected by Shelling in Rajouri
IPL 2025: बीच मैच में ही बदल गया पंजाब किंग्स का कप्तान, श्रेयस अय्यर को लगी चोट