नई दिल्ली, 4 जून . पांच देशों की सफल यात्रा के बाद जदयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचा. यह दल पाकिस्तान समर्थित सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाने के लिए यात्रा पर गया था.
प्रतिनिधिमंडल ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और इंडोनेशिया का दौरा किया.
यात्रा से दिल्ली पहुंचने के बाद से बातचीत में जदयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “हमने जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया का दौरा किया. इस यात्रा से चार-पांच महत्वपूर्ण बातें उभरकर सामने आईं. पहली बात, सरकार द्वारा भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने कड़ा संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ इस मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है. दूसरी बात, दुनिया भर के देशों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की एक स्वर में निंदा की और इस हत्याकांड में मारे गए सभी 26 लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. तीसरी बात, भारत ने संयम और सटीकता के साथ केवल पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों और शिविरों को निशाना बनाया. चौथी बात, जम्मू-कश्मीर में उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं. इसके अलावा जमीनी हालात की समीक्षा के लिए पहलगाम में कैबिनेट की बैठक भी हो रही है. हमने आग्रह किया कि एफएटीएफ (वित्तीय कार्रवाई कार्य बल) द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल ने आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है.”
जदयू सांसद झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, बृज लाल, प्रदान बरुआ, हेमांग जोशी, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई-एम के जॉन ब्रिटास और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और राजदूत मोहन कुमार शामिल थे.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद हेमांग जोशी ने कहा, “सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्रतिनिधिमंडल का गठन आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट करने के लिए किया गया था. विभिन्न बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एकजुट टीम के रूप में विभिन्न देशों का दौरा किया.”
वहीं, प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद बृजलाल ने यात्रा को बहुत फलदायी बताया है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा , “हमारा मिशन अन्य देशों को जागरूक करना और यह संदेश देना था कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन करना चाहिए.”
प्रतिनिधिमंडल की यात्रा में जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर का दौरा शामिल है, जो क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और विकास के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.
–
एएसएच/एएस
The post first appeared on .
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल





