Patna, 21 अक्टूबर . बिहार में जैसे-जैसे चुनावी माहौल गरम हो रहा है, नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी तेज होता जा रहा है. दीपावली के अवसर पर कांग्रेस नेता और Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘जलेबी और लड्डू बनाने’ वाले वीडियो पर उपChief Minister सम्राट चौधरी ने उन पर व्यंग्य कसा.
उन्होंने कहा कि Haryana चुनाव में वे जलेबी खरीद रहे थे. इस बार वे जलेबी का निरीक्षण कर रहे हैं. ईश्वर करे कि वे इसी तरह जलेबी का निरीक्षण करते रहें.
वहीं जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा भाजपा नेताओं पर लगाए गए आरोपों का जवाब बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और राज्य मंत्री नितिन नबीन ने दिया. उन्होंने कहा, “जो नेता पहले ही मैदान छोड़ चुके हैं, उनके उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में ज्यादा देर तक नहीं टिकेंगे. जिस दल का नेता ही चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा, वह अपने उम्मीदवारों को क्या ताकत देगा?” उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी पार्टी के उम्मीदवार मैदान छोड़ रहे हैं, तो उसका पहला दोषी उसका नेता खुद है.
दिवाली के अवसर पर Prime Minister Narendra Modi द्वारा देशवासियों को लिखे गए पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा, ‘Prime Minister मोदी का विजन हमेशा ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर केंद्रित रहता है. उन्होंने दीपावली के मौके पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन से सीख लेने की बात कही है. भगवान राम ने अपने 14 वर्ष के वनवास के दौरान भी किसी राजा से मदद नहीं मांगी, बल्कि सामाजिक न्याय और सहयोग की मिसाल पेश की. निषादराज, वानर सेना जैसे समाज के उपेक्षित वर्गों के साथ मिलकर उन्होंने धर्म और न्याय की रक्षा की. पीएम मोदी भी उसी सामाजिक न्याय और समानता की भावना को आगे बढ़ा रहे हैं.’
महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए जायसवाल ने कहा, ‘अब महागठबंधन का नाम बदलकर ‘महा लठबंधन’ रख देना चाहिए, तेल पिलाने वाली, लाठी चलाने वाली पार्टी. बिहार की जनता अब जंगलराज-2 नहीं चाहती. जनता समझ गई है कि सीटों के बंटवारे में ही जब इतना झगड़ा है, तो आगे Government बनेगी तो क्या हाल होगा.’ उन्होंने कहा कि जनता इस बार स्थिरता, विकास और सुशासन के पक्ष में मतदान करेगी, क्योंकि बिहार अब अराजकता और अस्थिरता के दौर में वापस नहीं जाना चाहता.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पारी और 73 रन से हराया, बेन करन बने प्लेयर ऑफ द मैच
शरीर को सहारा देने वाली रीढ़ की हड्डी का ऐसे रखें ध्यान, योगासन से दें मजबूती
बिहार चुनाव में मतदाताओं के लिए जरूरी खबर! जानिए इस साल कैसे बांटी जाएगी वोटर स्लिप, दिशा- निर्देश जारी
बिग बॉस 19: फरहाना भट्ट ने दोस्ती तोड़ी, घर में मचा हंगामा
ट्राइबल बिजनेस कॉन्क्लेव से उद्यमियों को सशक्त बनाने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने में मिलेगी मदद