सहारनपुर, 21 सितंबर . कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने Sunday को केंद्र Government की GST नीतियों पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के ‘बचत महोत्सव’ को खारिज करते हुए कहा कि Government ने पिछले आठ वर्षों में 55 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त वसूले हैं और अब जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है. मसूद ने आरोप लगाया कि GST के नाम पर छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी गई है, जबकि कोई वास्तविक राहत नहीं मिली.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने से बात करते हुए कहा, “55 लाख करोड़ रुपए वसूल चुके हो, लोगों को बेवकूफ मत बनाइए. बचत महोत्सव कैसे? कौन सा सामान सस्ता हुआ है? बाजार के अंदर छोटे व्यापारी को मार दिया. फिनिश गुड्स पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाकर क्या करेंगे? 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के टैक्स गैप को कैसे पूरा करेगा व्यापारी? स्टॉक क्लीयरेंस हुआ नहीं, अपनी व्यापारी की रीढ़ तोड़ दी.” उन्होंने चेतावनी दी, “यह जुमलेबाजी से देश नहीं चलेगा. जाग जाइए, देश को गुमराह मत कीजिए. देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है.”
मसूद ने बेरोजगारी और आत्मनिर्भर India अभियान पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “कौन सी अर्थव्यवस्था की बात करते हो? रोजगार है नहीं. किस चीज में देश को आत्मनिर्भर किया? बिना चीन के आप दवाई खा नहीं सकते. सबसे रिश्ते आप खराब कर रहे हो. देश को कहां ले जा रहे हो? आप बताओ, आप चीन पर डिपेंडेंट हो कि नहीं? स्वदेशी की बात करते हो, बताओ क्या बना रहे हो देश के अंदर?”
बता दें कि इमरान मसूद का यह बयान Prime Minister Narendra Modi के हालिया संबोधन के ठीक बाद आया है, जिसमें उन्होंने GST सुधारों को ‘बचत उत्सव’ बताते हुए कहा था कि इनसे देशवासियों को 2.5 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मुद्दे पर Government को घेरा. उन्होंने कहा कि GST को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बनाकर 55 लाख करोड़ अतिरिक्त वसूले गए, जबकि अब मामूली राहत को उत्सव का नाम दिया जा रहा है.
–
एससीएच
You may also like
Delhi में मात्र 100 रुपये में मिल` जाते हैं शानदार जूते, ये 10 मार्केट हैं देश में सबसे सस्ती
गौतम गंभीर की वजह से रोहित शर्मा से छिनी गई वनडे टीम की कप्तानी? बीसीसीआई ने बताई हिटमैन को हटाने की असली वजह
HUDCO में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें आवश्यक जानकारी
चौधरी भजनलाल: यूं ही नहीं कहते इन्हें सत्ता के रियल मैनेजर और राजनीति के चाणक्य
VIDEO: 11-0 कोई राइवलरी नहीं है, सूर्यकुमार यादव ने विमेंस मैच से पहले भी किया पाकिस्तान को ट्रोल