अयोध्या, 2 नवंबर . जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान पर Sunday को सीताराम दास महाराज और परमहंस आचार्य ने समर्थन जताया. दोनों संतों ने देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कुछ कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में देश में हिंदुओं की सुरक्षा संदिग्ध हो सकती है.
सीताराम दास महाराज ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान को सही बताते हुए कहा कि जब तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य जैसे संत हैं, सनातनियों द्वारा हिंदुओं को कोई क्षति नहीं पहुंचने दी जाएगी. जब तक ऐसे संत हैं, हमारा राष्ट्र सुरक्षित है. कई हिंदू महापुरुष India को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए प्रयासरत हैं और यह तब तक संभव नहीं होगा, जब तक संसद में हमारी संख्या 470 सीटों तक नहीं पहुंचती.
उन्होंने आगे कहा कि महाराज ने जनता से अपील की कि आने वाले दिनों में इस संख्या को पूरा करने की दिशा में काम करें ताकि India हिंदू राष्ट्र बन सके. उन्होंने हमारी संस्कृति पर हो रहे हमलों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और बच्चों को संस्कृत भाषा व संस्कारों से जोड़ने की आवश्यकता बताई ताकि वे राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें.
जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने भी जगद्गुरु रामभद्राचार्य के कथन का समर्थन करते हुए कहा कि Government को भी उनके सुझावों पर विचार करना चाहिए और देश की बहुसंख्यक जनता को भी इस पर आत्म चिंतन करना चाहिए.
परमहंस आचार्य ने विभाजन के इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि मुसलमानों की मांगों के कारण विभाजन हुआ था और उस दौर में हिन्दुओं का बड़ा नरसंहार हुआ. विभाजन के बाद Pakistan और बांग्लादेश बने और वहां के हिंदुओं को राष्ट्रीय पहचान व सुरक्षा नहीं मिली. आचार्य ने 1990 के दशक में कश्मीर में हुई घटनाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि वहां हिंदुओं के साथ बुरा व्यवहार हुआ और कई तरह के अत्याचार दिखाई दिए.
परमहंस आचार्य ने चेतावनी देते हुए आगे कहा कि यदि India को तत्काल हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो अगले 50 वर्षों में देश के हिंदुओं के साथ उसी तरह की स्थिति बन सकती है, जैसी कुछ स्थानों पर देखी गई है. देश को बचाना है तो India को हिंदू राष्ट्र घोषित करना होगा, नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा.
गौरतलब है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा था कि संसद में जब तक 470 सीटें नहीं होंगी तब तक देश हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like

श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि भजन | Shriman Narayan Narayan Hari Hari Lyrics

कल का मौसम 04 नवंबर 2025: मौसम का बदलेगा मिजाज, दिल्ली-NCR में छाएंगे बादल, उत्तराखंड में बर्फबारी की आशंका... वेदर अपडेट

मुन्नार घुमने गई पर्यटक ने सुनाई उत्पीड़न की कहानी, वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई केरल पुलिस

प्रतापगढ़ के एसओ कंधई ने की सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना, मामले में एसपी ने ले लिया ये एक्शन

Rashifal 4 nov 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शुभ, मिलेगा आपको लाभ, जाने क्या कहता हैं राशिफल




