भिवानी, 11 अगस्त . हरियाणा के भिवानी में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने तीन जिलों की पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनीं. इस दौरान उन्होंने तीन तलाक और महिला आरक्षण कानून की सराहना की.
रहाटकर ने भिवानी के पंचायत भवन में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने भिवानी से 19 और चरखी दादरी और झज्जर जिलों की 8-8 पीड़ित महिलाओं के केस सुने. इस दौरान पुलिस व जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा हर केस के जांच अधिकारी (आईओ) मौजूद रहे.
विजया रहाटकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग के पास देशभर से शिकायतें आती हैं. कुछ शिकायतें आयोग तक नहीं पहुंच पातीं. ऐसे में आयोग समय-समय पर जनसंवाद के माध्यम से महिलाओं के पास जाकर शिकायतों के समाधान का प्रयास कर रही है क्योंकि जनसुनवाई के दौरान हमारे साथ पुलिस अधिकारी और प्रशासन भी रहते हैं. उन्होंने कहा कि आयोग के पास घरेलू हिंसा, यौन शोषण व मातृत्व अवकाश के केस ज्यादा आते हैं.
उन्होंने कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य और प्रेमानंद को महिलाओं के लेकर दिए विवादित बयानों पर कहा कि क्या और किस विषय में उन्होंने कहा, ये देखने की जरूरत है. इसके साथ ही लिव इन में रहने वालों से उन्होंने सामाजिक मर्यादा का ध्यान रखने की अपील की और लव मैरिज में माता पिता की सहमति लेने के सवाल पर कहा कि बालिग होने पर शादी कानूनन उन्हीं कि इच्छा से होती है,पर भावनात्मक व सामाजिक रूप से माता-पिता की सहमति की अपेक्षा भी गलत नहीं.
रहाटकर ने तीन तलाक खत्म करने और महिला आरक्षण कानून की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के हित में अब तीन तलाक की तरह हलाला को भी खत्म करने की जरूरत है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
बदायूं में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, देर रात बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, हाइवे किनारे पोल से टकराई कार
PM Kisan Yojana: किसे मिलेगा 21वीं किस्त का लाभ और किसे नहीं? जान लें आप
क्या सच में 6 महीने सोता था कुंभकरण?ˈ इस रिसर्च पेपर ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं
Monsoon session: विपक्ष सड़कों पर करता रहा हंगामा, सरकार ने सदन में पास करा दिए 8 विधेयक
इराक और ईरान के बीच सीमा सुरक्षा पर हुआ समझौता