New Delhi, 15 सितंबर . असम के गुवाहाटी में 9 से 11 सितंबर तक आयोजित बिम्सटेक युवा नेताओं के शिखर सम्मेलन के महत्व पर Monday को विदेश मंत्रालय (एमईए) ने प्रकाश डाला.
मंत्रालय ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन Prime Minister Narendra Modi द्वारा समूह को मजबूत करने के लिए प्रस्तुत 21 सूत्रीय कार्य योजना का हिस्सा था.
शिखर सम्मेलन में बिम्सटेक के सभी सदस्य देशों के 80 से अधिक यंग लीडर्स ने भाग लिया. इसमें Political, व्यावसायिक, सामाजिक-सांस्कृतिक समेत समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले युवाओं ने शिरकत की.
India स्काउट्स एंड गाइड्स के सहयोग से आयोजित इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन असम के Governor लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने किया.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह तीन दिवसीय सम्मेलन लचीले, समावेशी और विविधता-संवेदनशील नेतृत्व पर केंद्रित था. सम्मेलन के दौरान प्रतिभागियों ने उद्यमिता, डिजाइन थिंकिंग और सांस्कृतिक सहयोग जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण सत्रों में भाग लिया.
इन सत्रों का उद्देश्य युवाओं को स्थायी और सामाजिक रूप से जिम्मेदार समाधान खोजने के लिए प्रेरित करना था. सम्मेलन के दौरान हुए सांस्कृतिक आदान-प्रदान ने आपसी समझ और एकता को बढ़ावा दिया.
इन गतिविधियों का परिणाम संचार और सहयोग में बेहतर कौशल, नए सामाजिक व्यावसायिक प्रोटोटाइप और सबसे महत्वपूर्ण, आपसी विश्वास का एक मजबूत नेटवर्क रहा, जो भविष्य में क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देगा.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, “शिखर सम्मेलन में पूर्वोत्तर India के महत्व को भी बताया गया. इसे बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण भूमि सेतु के रूप में देखा गया, जो इस क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास गलियारों को जोड़ता है. यह पहल India की ‘पड़ोसी प्रथम’ और ‘एक्ट ईस्ट’ नीतियों के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य यंग लीडर्स को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और क्षेत्र में विकास और समृद्धि लाने के लिए तैयार करना है.”
अप्रैल में थाईलैंड में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान Prime Minister मोदी ने एक व्यापक 21-सूत्रीय कार्य योजना पेश की थी, जिसमें विविध क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप प्रस्तुत किया गया.
उनके प्रस्तावों ने बिम्सटेक को पुनर्जीवित करने, ‘पड़ोसी पहले’ और ‘एक्ट ईस्ट’ नीतियों और India के व्यापक हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण के साथ तालमेल बैठाने में India के नेतृत्व को प्रतिबिंबित किया.
–
वीसी/एबीएम
You may also like
महिला विश्व कप: कप्तान नेट सेवियर ब्रंट का शतक, इंग्लैंड ने श्रीलंका को दिया 254 का लक्ष्य
Tej Pratap's Taunt on Tejashwi Yadav : पहले सरकार तो बने…हर घर में सरकारी नौकरी देने के तेजस्वी यादव के वादे पर बड़े भाई तेज प्रताप ने कसा तंज
मकड़ी खुद अपने जाल में क्यों नहीं फंसती,` सिर्फ कीड़े ही क्यों फंसते हैं? जाने राज इसका
मौत और तबाही को मुनाफे में बदलती विश्व व्यवस्था
चीन ने अमेरिका को दिया सख्त जवाब, अमेरिकी जहाज़ों पर लगाएगा विशेष बंदरगाह सेवा शुल्क