बीजिंग, 9 अक्टूबर . तुर्कमेनिस्तान की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष दुन्यागोजेल गुलमानोवा के निमंत्रण पर, चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के अध्यक्ष चाओ लेजी ने ‘तटस्थता मित्र समूह’ के सदस्य देशों के संसदीय नेताओं की दूसरी बैठक में एक वीडियो भाषण दिया.
चाओ लेजी ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से पिछले पांच वर्षों में ‘तटस्थता मित्र समूह’ ने अपने मूल के रूप में एक तटस्थ नीति की वकालत की है और समान विचारधारा वाले देशों के लिए समझ और आपसी विश्वास को बढ़ाने, आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करने और बहुपक्षवाद का अभ्यास करने के लिए एक उपयोगी मंच का निर्माण किया है.
चाओ लेजी ने बताया कि इस बैठक का विषय, ‘अंतर-संसदीय संवाद: विश्व शांति और विश्वास सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण उपाय’, समयानुकूल और दूरगामी महत्व का है. विधायी निकायों की जिम्मेदारी है कि वे निष्पक्ष और उचित वैश्विक शासन को बढ़ावा देने और मानव जाति के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में सकारात्मक योगदान दें.
चीन ‘तटस्थता मित्र समूह’ के सदस्य देशों के साथ मिलकर चार वैश्विक पहलों को लागू करने, एकता और सहयोग को मजबूत करने, बहुपक्षवाद को पुनर्जीवित करने, वैश्विक शासन में सुधार करने और संयुक्त राष्ट्र से केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली और अंतर्राष्ट्रीय कानून पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
क्या भाजपा तय करेगी कि किसे 'लव' लिखना है और किसे नहीं : असदुद्दीन ओवैसी
शंघाई मास्टर्स: जोकोविच ने बर्ग्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
20 साल बाद सपने में आए पिता कहा-` मेरी कब्र सही करवा दो… बेटे ने खुदवाई तो देख हैरत में पड़े लोग
मां के प्रेमी को बेटी ने लगाया फोन` बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप
UPSC CDS II परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, जानें कैसे करें चेक