Patna, 6 नवंबर . कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने Thursday को कहा कि केंद्र Government मौजूदा स्थिति में जनता का विश्वास खो चुकी है. ऐसी स्थिति में अब इस Government को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि दूसरे राज्यों में तो वोट चोरी हुए, जबकि Haryana में ‘Government चोरी’ हुई है. Haryana में ब्राजील की महिला की तस्वीर लगाकर चंपा और सरस्वती के नाम से मतदान किया गया. यह वोट चोरी का मुद्दा है और एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता.
उन्होंने आगे कहा कि Haryana में 24 लाख वोट चोरी हुए, जबकि Government 22 हजार से बनी हुई है. लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अगर Haryana में वोटों की चोरी नहीं हुई होती, तो आज की तारीख में निश्चित तौर पर वहां कांग्रेस की Government होती. इन सभी स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुल मिलाकर मैं यही कहना चाहूंगा कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की स्थिति को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि Haryana की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज की तारीख में मौजूदा Government जनता का विश्वास खो चुकी है. जनता को अब इस Government पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रह गया है और यह सब कुछ इन्हीं सब स्थिति को ध्यान में रखते हुए हुआ है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒

चाहे कितनीˈ भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒

धमतरी : नगर निगम धमतरी की एमआईसी बैठक में जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा




