लुधियाना, 22 अक्टूबर . पंजाब के औद्योगिक केंद्र लुधियाना में Wednesday को भगवान विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर भव्य राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किए गए.
व्यापारियों और पंजाब Government के सहयोग से लुधियाना के विश्वकर्मा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस अवसर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
उन्होंने भगवान विश्वकर्मा को श्रम और कारीगरी का गुरु बताते हुए उनकी महत्ता पर प्रकाश डाला. मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने कहा, “भगवान विश्वकर्मा सभी कारीगरों और श्रमिकों के प्रेरणास्रोत हैं. लुधियाना, जो उद्योगों का गढ़ है, यहां हर घर में कोई न कोई कारखाना, कटिंग मशीन या आरी चलाता है. यहां के लोग मेहनत और कारीगरी से न केवल पंजाब, बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बनाते हैं.”
उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने की बात पर जोर देते हुए कहा कि यह पर्व मेहनत और समर्पण का प्रतीक है. भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद हमें मेहनत और समर्पण की प्रेरणा देता है. हम चाहते हैं कि लोग अधिक से अधिक काम में जुटें और अपनी कारीगरी से देश का नाम रोशन करें.
समारोह के दौरान मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने पराली जलाने के मुद्दे पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, “कल देर रात दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 1000 के आसपास पहुंच गया था. जब आम आदमी पार्टी की Government थी, तब सिरसा पंजाब पर सवाल उठाते थे. अब भाजपा की Government होने के बावजूद वे पंजाब को निशाना बना रहे हैं.”
तरुणप्रीत सिंह सोंद ने मनजिंदर सिंह सिरसा को सलाह दी कि वे पंजाब की पगड़ी का सम्मान करें और पंजाब के हित में बोलें.
विश्वकर्मा मंदिर के व्यवस्थापकों ने इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएँ दीं और लोगों से मेहनत और कारीगरी में जुटने का आह्वान किया.
समारोह में विभिन्न उद्योगों से जुड़े कारीगरों और व्यापारियों ने भाग लिया और भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की.
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
छठ पर्व को लेकर उपायुक्त ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, दिये कई निर्देश
पीकेएल 12: तेलुगू टाइटंस को 45-34 से हराकर हरियाणा स्टीलर्स ने प्लेऑफ की राह आसान की
असम राइफल्स ने उल्फा-एनएससीएन के कई हमले किए नाकाम, उत्तर पूर्व शांति की ओर अग्रसर
जम्मू-कश्मीर में सभी 4 राज्यसभा सीटें जीतेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस: उमर अब्दुल्ला
पंचकूला में जुआ और शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई