कोलकाता, 18 अक्टूबर . Enforcement Directorate (ईडी) के कोलकाता जोनल ऑफिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेज के जरिए भारतीय पहचान पत्र दिलाने के आरोप में इंदुभूषण हालदार उर्फ दुल्लाल को गिरफ्तार किया.
यह कार्रवाई 13 अक्टूबर को की गई. ईडी ने आरोपी को कोलकाता के विशेष पीएमएलए अदालत, विचार भवन में पेश किया, जहां अदालत ने उसे 5 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया ताकि मामले में और खुलासे हो सके.
ईडी ने यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल Police द्वारा दर्ज First Information Report के आधार पर शुरू की थी. जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. Pakistanी नागरिक आजाद हुसैन उर्फ आजाद मलिक उर्फ अहमद हुसैन आजाद फर्जी पहचान पत्र बनाकर India में अवैध रूप से रह रहा था. वह अवैध रूप से India में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय पहचान पत्र दिलाने के गिरोह का हिस्सा था.
ईडी की जांच में सामने आया कि आजाद हुसैन न केवल फर्जी पहचान से रह रहा था, बल्कि उसने बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय पासपोर्ट दिलवाने के लिए इंदुभूषण हालदार से संपर्क कराया. नदिया जिले के चाकदह का निवासी इंदुभूषण हालदार इस पूरे रैकेट का मुख्य सूत्रधार बताया जा रहा है. उसने पासपोर्ट आवेदन के लिए जाली दस्तावेज तैयार करने का काम किया और इसी के जरिए उसने भारी मात्रा में अवैध कमाई अर्जित की.
अब तक की जांच में पता चला है कि इंदुभूषण हालदार ने करीब 250 मामलों में अवैध रूप से बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय पासपोर्ट जारी कराने में मदद की. इस दौरान वह आजाद मलिक के साथ लगातार संपर्क में था.
इससे पहले, इंदुभूषण हालदार ने कोलकाता विचार भवन की विशेष पीएमएलए अदालत और कलकत्ता उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे दोनों अदालतों ने खारिज कर दिया था.
ईडी ने इस मामले में पहले ही 13 जून 2025 को Pakistanी नागरिक आजाद हुसैन उर्फ आजाद मलिक उर्फ अहमद हुसैन आजाद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 की धारा 44 और 45 के तहत प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट दाखिल की थी. इस शिकायत पर 19 जून को सिटी सेशन कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने संज्ञान लिया था.
ईडी अधिकारियों के अनुसार, यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा पार अपराधों से जुड़े गंभीर नेटवर्क को उजागर करता है. एजेंसी की जांच अब इस बात पर केंद्रित है कि इस अवैध नेटवर्क के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
Kidney Failure Signs : पानी पीने के बाद अगर दिखें ये बदलाव, तो समझ लें किडनी दे रही SOS सिग्नल
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास` गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
38 की उम्र में भी जादू बिखेर रहे लियोनेल मेसी, हैट्रिक जड़कर जीता MLS 2025 का गोल्डन बूट
तान्वी शर्मा ने विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ नो किंग प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे