मंडी, 26 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गीदड़ भभकियों से कुछ नहीं होगा.
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के भारत द्वारा सिंधु जल समझौता स्थगित करने पर आए भड़काऊ बयान पर कहा कि पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से कुछ होने वाला नहीं है. भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, “पहलगाम में हुए हमले के खिलाफ भारत सरकार ने कड़ा निर्णय लिया है. इस मामले में और भी कड़े निर्णय लिए जाएंगे. भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देकर निर्दोष लोगों की जान लेने के बाद इस बेशर्मी से बयान देने से पाकिस्तान की जमीन से ही आतंकवाद को बढ़ावा देना प्रतीत होता है.”
उन्होंने कहा, “आतंकवाद को पनपने और पालने-पोसने का काम पाकिस्तान द्वारा किया जाना आज किसी से छुपा नहीं है. पाकिस्तानी की धरती नापाक इरादे रखने वालों के लिए, बेगुनाहों का जीवन छीनने के लिए और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए होता रहा हैं. वे आतंकवादियों को संरक्षण देती है. पाकिस्तान की गंदी हरकतें आज एक बार फिर दुनिया के सामने आ गई हैं. इस बार पाकिस्तान को माफी नहीं मिलेगी.”
पहलगाम हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, “पहलगाम की कायरतापूर्ण हमला बहुत ही निंदनीय है. निर्देशों की जान जो गई, उनका बलिदान और शहादत व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. पीएम मोदी ने इसे स्पष्ट किया है और एक के बाद एक ऐसे निर्णय लिए हैं. अच्छी बात है कि देश के सभी राजनीतिक दलों ने एक साथ एक सुर में कहा है कि पाकिस्तान को कड़ा संदेश जाना चाहिए और उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे समय पर एकजुटता के साथ एक संदेश जाना जरूरी था.”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
पेट में गैस बनने की समस्या से तुरंत छुटकारा पाने का आसान और घरेलु उपाय जान चौंक जायेंगे आप ⤙
सिर्फ 1 हफ्ते तक पका हुआ पपीता खाने से जड़ से खत्म हो जाते हैं ये 3 रोग ⤙
Best Cotton Salwar Suits: Perfect Blend of Comfort, Style, and Everyday Elegance
पीरियड्स का दर्द पल में हो जाएगा छूमंतर. बस सोते समय इस पोजीशन का करें इस्तेमाल ⤙
बीकानेर में 17 वर्षीय पावरलिफ्टर की जिम में दर्दनाक मौत