New Delhi, 6 अक्टूबर . लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में तीन जगहों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है और social media पोस्ट के माध्यम से उसकी वजह भी बताई है. ये मामला वसूली का है.
social media पोस्ट के अनुसार नवी तेसी नाम के शख्स ने लॉरेंस के नाम पर 5 मिलियन (50 लाख रुपए) की वसूली की, जिसकी वजह से लॉरेंस के गैंग ने उसके ठिकानों को निशाना बनाया.
लॉरेंस के नाम पर 5 मिलियन की वसूली करने वाले नवी तेसी नाम के इस शख्स के तीन अलग-अलग ठिकानों पर फायरिंग की गई. बता दें, लॉरेस के गैंग ने इस घटना को ऐसे समय में अंजाम दिया, जब कनाडा में हाल ही में उसे आतंकवादी घोषित किया जा चुका है.
नवी पर आरोप है कि उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर गायकों से 5 मिलियन की वसूली की है. ऐसे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल नाम के शख्स ने चेतावनी जारी की है कि गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस गैंग के नाम पर वसूली और शूटिंग करने वालों की अब वह खुद जिम्मेदारी लेगा.
फायरिंग को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल नाम के शख्स ने social media पर लिखा, “सत श्री अकाल, राम-राम सारे भाइयों को. मैं फतेह पुर्तगाल बोल रहा हूं. गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जो लोग कनाडा में वसूली और शूटिंग कर रहे हैं, उनकी जिम्मेदारी अब हम ले रहे हैं.”
पोस्ट में उसने यह भी कहा कि नवी तेसी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर गायकों से जबरदस्ती 5 मिलियन वसूले हैं, इसलिए हम उसके पीछे पड़े हुए हैं.
पोस्ट में आगे कहा गया कि व्यापारियों की जान या व्यापार को नुकसान पहुंचा, उसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी, हमारी नहीं. हमारा तरीका शायद गलत लग सकता है, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं है.
—
केके/वीसी
You may also like
बिहार विधानसभा: 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को नतीजों का एलान, जानिए अहम बातें
दिवाली से पहले सरकार का तोहफा! DA में 3% की बढ़ोतरी, जानें किसे कितना फायदा
Diwali Special – जीवन में खुशहाली पाने के लिए दिवाली के दिन करें ये काम, जानिए पूरी डिटेल्स
लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा ने केरल में बनाया नया रिकॉर्ड
ज़ुबीन गर्ग केस: एसआईटी की समय-सीमा समाप्त, सिंगापुर से कोई सहयोगी नहीं पहुंचा