चेन्नई, 9 अक्टूबर . सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वृषभ’ का इंतजार उनके फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. इसके मेकर्स ने फाइनली इसकी घोषणा कर दी है. अब यह फिल्म 6 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अपनी एक्स टाइमलाइन पर Actor मोहनलाल ने भी इसकी एक तस्वीर शेयर करते हुए यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जमीन हिल रही है. आसमान जल रहा है. नियति ने अपना योद्धा चुन लिया है. ‘वृषभ’ 6 नवंबर को आ रही है.”
इस फिल्म को पहले 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन किसी अज्ञात कारण से इसे आगे टाल दिया गया. इस साल की शुरुआत में मोहनलाल के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया गया था.
पहले पोस्टर को देखने के बाद ही मोहनलाल के फैंस इस फिल्म के लिए उत्साहित हो गए थे. इसमें वह गोल्डन रंग का एक कवच पहने योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे थे. लंबे बाल, घनी दाढ़ी और सफेद तिलक के साथ वह बहुत ही शानदार दिख रहे थे. इसमें वह नाक में नथ भी पहने दिखाई दिए.
इसका पोस्टर शेयर करते हुए तब मोहनलाल ने social media पर लिखा था, “मेरे जन्मदिन पर इसका अनावरण इसे और भी सार्थक बनाता है- आपका प्यार हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है.”
‘वृषभ’ को फिल्म निर्माता नंद किशोर ने लिखा है, वही इसके डायरेक्टर भी हैं. कनेक्ट मीडिया और बालाजी टेलीफिल्म्स मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रही हैं. ‘वृषभ’ को मलयालम और तेलुगु में एक साथ फिल्माया गया है.
यह फिल्म दर्शकों को तेलुगु, मलयालम, हिंदी, तमिल और कन्नड़ जैसी 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. ‘वृषभ’ से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. इससे पहले उनकी Bollywood फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी. अब ‘वृषभ’ के जरिए शनाया के पास साउथ में अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा मौका है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
112 दिन का इंतजार खत्म, शुभमन गिल की कप्तानी में आया वो खास पल, गंभीर ने भी दी बधाई
करवा चौथ 2025: व्रत खोलने की विधि और महत्वपूर्ण नियम
हिंदू होकर भी सिर्फ बीफ खाते हैं ये` 5 बॉलीवुड सितारे हरी सब्ज़ी देखते ही बनाते हैं मुँह
Karwa Chauth 2025 Moonrise Time Uttar Pradesh : करवा चौथ पर चांद निकलने का समय, नोएडा, लखनऊ, कानपुर समेत उत्तर प्रदेश में इस समय दिखेगा चांद
पाकिस्तान को AMRAAM मिसाइलें नहीं दे रहे... विवाद के बाद अमेरिका ने जारी किया बयान, मुल्ला मुनीर का सपना चकनाचूर