New Delhi, 1 नवंबर . डायना पेंटी Bollywood की जानीमानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. डायना ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. 2005 में जब उन्होंने रैंप पर कदम रखा, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह लड़की आगे चलकर Bollywood की स्टाइल और क्लास की पहचान बन जाएगी. डायना सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा नहीं हैं. वह बोल्ड सोच और बेबाक विचारों के लिए भी जानी जाती हैं.
हाल ही में उनके एक बयान ने खूब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने Bollywood में चल रहे उम्र को लेकर भेदभाव पर खुलकर बात की.
उन्होंने कहा कि 60 साल के एक्टर्स आज भी हीरो बन रहे हैं, लेकिन 30 की एक्ट्रेस को मां के रोल ऑफर होने लगते हैं. आखिर ऐसा क्यों?
डायना ने साफ कहा कि एक एक्ट्रेस को सिर्फ उसकी सुंदरता से नहीं, बल्कि उसकी कला और परफॉर्मेंस से पहचाना जाना चाहिए. उन्होंने बड़ी सहजता से इंडस्ट्री की पुरुषवादी सोच पर अपनी बात रखी.
डायना पेंटी का जन्म 2 नवंबर 1985 को Mumbai में एक पारसी पिता और कोंकणी ईसाई मां के घर हुआ. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट एग्नेस हाई स्कूल, Mumbai से पूरी की और सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास मीडिया में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
करियर की बात करें तो डायना की पहली फिल्म ‘कॉकटेल’ थी, जिसमें वो सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आईं. उनकी मासूमियत और सादगी भरे किरदार ‘मीरा’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
दिलचस्प बात यह है कि डायना ‘रॉकस्टार’ से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन बाद में उनकी जगह नरगिस फाखरी को ले लिया गया. हालांकि, ‘कॉकटेल’ के जरिए उन्होंने फिल्मी करियर की शानदार शुरुआत की.
इसके बाद उन्होंने ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’, ‘शिद्दत’ और ‘अद्भुत’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग का जलवा दिखाया. हर फिल्म में उनका लुक, स्टाइल और अभिनय अलग अंदाज में नजर आया. हाल ही में डायना वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ में दिखीं, जिसमें तमन्ना भाटिया के साथ उनकी शानदार दोस्ती और पार्टनरशिप देखने को मिली.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

Robert Kiyosaki Alert: लाखों बर्बाद हो जाएंगे, महाविनाश आने वाला है... रॉबर्ट कियोसाकी का खौफनाक अलर्ट, बचने का तरीका क्या?

'ऑपरेशन शक्ति' क्या था, वाजपेयी और डॉ कलाम ने दिया था अंजाम, भनक नहीं लगने से तिलमिला उठा था अमेरिका

अल फाशेर में आरएसएफ के कब्जे का खौफ: यूएन एजेंसी बोली, '36,000 सूडानी इलाका छोड़ भागे'

करूर भगदड़: CBI ने पूछताछ के लिए 306 लोगों को तलब किया, विजय की रैली में हुए हादसे में गई थी कई लोगों की जान

कौन हैं वो कैंडिडेट जिसके लिए लालू खुद उतरे चुनाव मैदान में, पटना में 15KM का भव्य रोड शो; JCB से फूलों की वर्षा




