मुंबई, 21 मई . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के पीछे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता का हाथ सामने आने पर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने आगामी चुनाव में हिंदुओं से इस घटना का बदला लेने की अपील की.
शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा, “कलकत्ता हाईकोर्ट ने अपनी समिति की जो रिपोर्ट दी है, वह बहुत ही खतरनाक है. वक्फ (संशोधन) कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में जो दंगे भड़काए गए थे, उन दंगों में तृणमूल कांग्रेस का हाथ था. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पूरे दंगे को भड़काने में भूमिका निभाई, वह खुद इसे भड़काना चाह रही थीं. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि दंगा भड़काने के पीछे की मंशा हिंदुओं का पलायन करना था.”
निरुपम ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, “सरकार में बैठे हुए लोग या खुद सरकार चलाने वाले इस तरह से दंगा भड़काएंगे, तो भारत के लिए बहुत ही चिंता की बात है. ममता बनर्जी, जिन्हें मुस्लिम वोटों की दरकार है और मुस्लिम वोटों के कारण सत्ता में आती हैं, वह इसके लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. ममता हिंदुओं के पलायन की साजिश रचती हैं. पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को अब यह तय करना पड़ेगा कि आगे आने वाले चुनाव में इस घटना का जोरदार ढंग से बदला लें. लोगों को ममता बनर्जी को सत्ता से हटाकर भाजपा और एनडीए की सत्ता स्थापित करना चाहिए.”
आतंक के पनाहगार पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ग्लोबल आउटरीच के लिए भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों को रवाना करने पर निरुपम ने कहा, “भारत सरकार की ओर से सात सर्वदलीय संसदीय दल विदेश दौरे पर जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद के मुद्दे पर बेनकाब करना है. यह एक बड़ा कूटनीतिक कदम है.”
निरुपम ने कहा, “बहुत ही गर्व की बात है कि एक शिष्टमंडल का नेतृत्व शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं. वहीं, एक का कांग्रेस नेता शशि थरूर कर रहे हैं. ये प्रतिनिधि लगभग 57 देशों में जाकर पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थक चेहरे को उजागर करेंगे और उसे वैश्विक मंच पर पूरी तरह अलग-थलग करने का प्रयास करेंगे.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
सरकार दे रही है ₹1 लाख की Solar सब्सिडी! जानिए कैसे मुफ्त लगवाएं सोलर पैनल
दिल्ली पुलिस ने चाचा नेहरू अस्पताल के पास 23 लाख रुपये की नकदी की बरामदगी की
दूध वाली चाय का किशोरों पर तनाव बढ़ाने वाला प्रभाव: शोध में खुलासा
सोलर पैनल के टैक्स लाभ और फायदे: जानें कैसे करें लाभ उठाएं
Gold Price Today: 22 मई को सोना हुआ सस्ता! जानें किस शहर में मिल रहा है सबसे सस्ता सोना