फरीदाबाद, 23 मई . हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें दो महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो पुरुष मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह हादसा उस समय हुआ जब स्टेशन के निर्माणाधीन बेसमेंट की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. मिट्टी के नीचे चार मजदूर दब गए, जिनमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल और बिहार के रहने वाले थे. घायल मजदूरों ने बताया कि वे काम के बाद धूप से बचने के लिए पास ही आराम करने बैठे थे. तभी अचानक मिट्टी का ढेर उनके ऊपर गिर पड़ा. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को मलबे से निकाला गया और तुरंत फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस हादसे ने एक बार फिर निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर किया है. मजदूरों ने बताया कि काम के दौरान उनके पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे. ठेकेदार की इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों और मजदूरों में आक्रोश है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करे. पुलिस ने मृतक मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब फरीदाबाद में इस तरह का हादसा हुआ है. पिछले साल सितंबर में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे बरसाती पानी में एक एक्सयूवी गाड़ी के डूबने से एचडीएफसी बैंक के मैनेजर पुण्यश्रेय शर्मा और कैशियर विराज द्विवेदी की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना ने भी प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही को उजागर किया था.
–
एकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Top 7 Sarkari Naukri Last Date 2025: इस हफ्ते खत्म हो रही है इन 7 भर्तियों की आखिरी तारीख, डेट देखकर फटाफट भर दें फॉर्म
Google की डूबती नैया छोड़ गए AI के 'तुर्रम खां', जानें अब कहां लगा रहे हैं चार चांद?
ˈये 3 इशारे जाहिर करते हैं कि लड़की नहीं करती है आपको पसंद, छोड़ दीजिये उसका पीछा
Success Story: 7 साल तक सुपरवाइजरी करने के बाद उठाया बड़ा कदम, शुरू किया ये काम, अब 15 करोड़ का टर्नओवर
khatu Shyam: खाटू श्याम मंदिर में अब हर शनिवार के दर्शन पर नया नियम: जानें क्या हुआ है बदलाव