तिरुवनंतपुरम, 1 सितंबर . त्रिशूर टाइटंस ने अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ केरल क्रिकेट लीग 2025 के 23वें मुकाबले को चार विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के साथ टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अलेप्पी रिपल्स ने 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए.
इस टीम ने पहली गेंद पर ही कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का विकेट गंवा दिया था. यहां से अभिषेक नायर ने जलज सक्सेना के साथ दूसरे विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी की, लेकिन अभिषेक का विकेट गिरते ही टीम लड़खड़ा गई.
अभिषेक नायर ने 17 गेंदों में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 22 रन की पारी खेली, जबकि श्रीरूप एमपी ने 24 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. इनके अलावा, अक्षय टीके ने 38 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों के साथ 49 रन बनाए.
विपक्षी खेमे से सिबिन गिरीश ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए, जबकि विनोद कुमार ने दो सफलताएं हासिल कीं.
इसके जवाब में त्रिशूर टाइटंस ने 19.2 ओवरों में मुकाबला जीत लिया. टीम 65 के स्कोर तक इमरान (6), आनंद कृष्णन (0) और रोहित केआर (30) का विकेट गंवा चुकी थी.
यहां से कप्तान शॉन रोजर ने अक्षय मनोहर के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़ते हुए टीम को जीत के करीब ला दिया.
अक्षय 20 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद कप्तान रोजर ने मोर्चा संभालते हुए टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 50 गेंदों में चार छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए.
विपक्षी खेमे से मोहम्मद नाजिल ने तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि जलज सक्सेना ने दो शिकार किए. इनके अलावा श्रीरूप एमपी ने एक विकेट हासिल किया.
–
आरएसजी
You may also like
`रात` में नग्न अवस्था में सोना सेहत के लिए अच्छा है या बुरा? सच्चाई जान दिमाग हिल जाएगा
बॉलीवुड` का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, पहले वीकेंड में 26 करोड़ की कमाई
बच्चों` को बुरी नजर लगने पर मिलते हैं ये संकेत, इन 10 उपायों से ठीक करें उनकी बिगड़ी हालत
इस हफ्ते देखने के लिए 7 बेहतरीन साउथ OTT रिलीज़