नासिक, 3 जून . महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद हेमंत तुकाराम गोडसे की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. फिलहाल, उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की सलाह पर वह होम क्वारंटीन में रहेंगे.
गोडसे ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से यह जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. डॉक्टर की सलाह के अनुसार, मैं अगले कुछ दिनों तक घर पर ही क्वारंटीन रहूंगा और इस दौरान आपसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल पाने के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं. हम सभी से विनम्र निवेदन है कि अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें!”
उन्होंने लिखा, “आपके प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ, चिंता करने की कोई बात नहीं है. मैं जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाऊंगा और आपकी सेवा में लौटूंगा.”
इसी बीच, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 86 नए मामलों की पुष्टि हुई है. हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि कोविड से 435 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर वापस लौट गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 590 रह गई है. वहीं, सोमवार को 369 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे थे.
इसके अलावा, संक्रमण के साथ मौतों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में कोविड से चार मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें नागपुर से दो, मिरज से एक और चंद्रपुर से एक मरीज की मृत्यु हुई. इस साल जनवरी से अब तक राज्य में कोविड से कुल 14 मौतें हो चुकी हैं.
उल्लेखनीय है कि जनवरी से अब तक राज्य में कुल 12,880 स्वैब सैंपल की जांच की गई है, जिनमें से 959 सैंपल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. इनमें से सबसे अधिक 509 मामले मुंबई से सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड मामलों की संख्या में समय-समय पर वृद्धि देखी जा रही है, जो केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य राज्यों और कुछ देशों में भी इसी तरह की स्थिति देखी जा रही है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने, मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
अगर सड़क पर दिखेˈ ये 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार, वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ
बोल्डनेस की रेखा लांघˈ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें, हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक
त्वचा पर टमाटर लगानेˈ के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
धर्म और गाली: क्या कोई धर्म गाली देने को प्रोत्साहित करता है?
26 साल के युवकˈ के पेट से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े, पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल