बीजिंग, 24 सितंबर . चीनी President शी चिनफिंग 23 सितंबर को दोपहर के बाद केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल लेकर उरुमुची पहुंचे. वे शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधियों में भाग लेंगे.
प्रमुख स्थानीय अधिकारियों ने हवाई अड्डे जाकर शी की अगवानी की. विभिन्न जातियों के प्रतिनिधियों ने जातीय पोशाक में गीत व नृत्य कर शी का स्वागत किया.
उरुमुची में इस समय त्योहार का माहौल है. हवाई अड्डे से होटल तक सड़कों के दोनों किनारों पर विभिन्न जातियों के लोगों ने लाल झंडे लेकर नारे लगाते हुए शी का जोशपूर्ण स्वागत किया. शी ने दोनों हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.
उस दिन शी चिनफिंग ने उरुमुची में शिनच्यांग की विभिन्न जातियों और जगतों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. उन्होंने सीपीसी केंद्रीय कमेटी की ओर से शिनच्यांग की विभिन्न जातियों की जनता का हार्दिक अभिवादन किया और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि वे एकजुट होकर आगे बढ़ते हुए चीनी आधुनिकीकरण में सुंदर शिनच्यांग का निर्माण करेंगे.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
गोल्डन डक... पाकिस्तान को धोने वाले अभिषेक शर्मा को किसकी नजर लग गई, फॉर्मेट बदलते ही बल्ले को लगी जंग
एयर चीफ़ मार्शल ने बताया, 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के कौन से जेट भारत ने गिराए
एनपीसी की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष ने 11वीं जी20 अध्यक्षों की बैठक में भाग लिया
पाकिस्तान के बिजली सेक्टर को झटका, सौर ऊर्जा की तरफ शिफ्ट हो रहे लोग
पंजाब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 तस्करों समेत लाखों के माल बरामद