बीजिंग, 20 अक्टूबर . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीन Pakistan और अफगानिस्तान के बीच संपन्न युद्ध विराम का स्वागत करता है और इसके लिए संबंधित देशों के योगदान की प्रशंसा करता है.
प्रवक्ता ने कहा कि Pakistan-अफगानिस्तान दोनों चीन के परंपरागत अच्छे पड़ोसी देश हैं. Pakistan-अफगानिस्तान एक-दूसरे से अलग नहीं होने वाले पड़ोसी भी हैं.
प्रवक्ता ने उम्मीद जताई कि Pakistan-अफगानिस्तान वार्ता जारी रखकर मतभेद का समुचित निपटारा कर चौतरफा और चिरस्थायी युद्धविराम पूरा करेंगे और एक साथ क्षेत्र की शांति व स्थिरता की सुरक्षा करेंगे.
उन्होंने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ Pakistan और अफगानिस्तान के संबंधों के सुधार के लिए रचनात्मक भूमिका बनाए रखेगा.
(साभार- चाइना मीडिय ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में छलकीं खुशियां, चहुंओर दीपोत्सव, आतिशबाजी से बिखरी सतरंगी छटा
गुरुग्राम में एक क्विंटल से अधिक अवैध मादक पदार्थ सहित एक काबू
'सनातनियों की संगति से बचें, RSS से रहें सावधान', CM सिद्धारमैया ने इतना तीखा विरोध क्यों किया?
बिहार के महागठबंधन में नहीं थमा घमासान, सीट शेयरिंग का अता-पता नहीं, आज नामांकन का आखिरी दिन
बालों को तेल लगाते समय न करें ये गलतियाँ