मुंबई, 30 अप्रैल . बॉलीवुज के पावर कपल्स लिस्ट में शुमार बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं. आज उनकी शादी की नौवीं सालगिरह है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पति करण के साथ कुछ रोमांटिक पलों को शेयर किया.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत उनकी शादी से होती है, जिसमें दोनों ही दुल्हा-दुल्हन के जोड़े में हैं. सुर्ख लाल जोड़े में बिपाशा दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इसके बाद उनके रिसेप्शन की क्लिप आती है, जिसमें करण गाते दिख रहे हैं और बिपाशा झूम रही हैं. इसके बाद वीडियो में कुछ रोमांटिक पल नजर आ रहे हैं, जिसमें प्यार-मोहब्बत और ढेर सारे अनमोल पल शामिल हैं. वीडियो के आखिर में उनकी बेटी देवी भी नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी मंकीएनवर्सरी, आप मेरे लिए सब कुछ हैं… मंकीलव फॉरएवर’
बता दें कि मंकीलव का मतलब नटखट और मस्ती भरा प्यार होता है.
उनके इस पोस्ट पर फैंस और कई जानी-मानी हस्तियां कमेंट कर उन्हें सालगिरह की बधाइयां दे रहे हैं.
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह ने कमेंट किया और लिखा- ‘हैप्पी एनवर्सरी, भगवान तुम दोनों पर अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखे.’
टीवी का जाना-माना चेहरा सोन्या अयोध्या ने भी कमेंट में कपल को विश किया और लिखा- ‘हैप्पी एनवर्सरी’ इसके आगे हार्ट इमोजी शेयर किया.
फैंस भी उन्हें शादी की नौवीं सालगिरह की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
दोनों की शादी को बेशक 9 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी दोनों की केमिस्ट्री दमदार दिखती है. दोनों की पहली बार मुलाकात फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी.
करण से मिलने से पहले बिपाशा 10 साल तक एक्टर जॉन अब्राहम के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन साल 2011 में दोनों का रिश्ता टूट गया. वहीं करण की भी पहले दो शादियां हो चुकी थीं. उनका पहला तलाक श्रद्धा निगम से हुआ और दूसरा तलाक उन्होंने एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से लिया.
दोनों ही अपने जीवन में सच्चे हमसफर की तलाश में थे. फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर दोनों काफी करीब आ गए और प्यार हो गया. इसके बाद उन्होंने 30 अप्रैल 2016 को शादी कर ली. साल 2022 में उन्होंने बेटी देवी का स्वागत किया.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए करो या मरो का मैच, IPL 2025 का सफर हो सकता है खत्म
कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 की मौत, जान बचाने छत-खिड़की से कूद गए लोग..
Jaipur Gold Silver Price: अक्षय तृतीया के दिन चमका सोना चांदी में भी आई तेजी, जानिए क्या है आज के ताजा भाव
प्लास्टिक पानी की बोतलें: स्वास्थ्य पर प्रभाव और सुरक्षित विकल्प
रॉबर्ट कियोसाकी की धन सृजन की रणनीतियाँ