New Delhi, 22 सितंबर . शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व Monday से शुरू हो गया है. नौ दिवसीय उत्सव में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. पहले दिन भक्तों ने मां शैलपुत्री की आराधना कर कलश स्थापना के साथ पर्व की शुरुआत की. नवरात्रि के दौरान हर दिन मां के एक अलग स्वरूप की पूजा का विशेष महत्व होता है.
देश की राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. तड़के 5 बजे से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं. पूरा मंदिर प्रांगण ‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया.
मंदिर प्रशासन और सेवादारों ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. सेवादार लगातार व्यवस्था में जुटे हैं, ताकि किसी भी भक्त को कोई असुविधा न हो.
मंदिर में माता का दर्शन करने पहुंची एक महिला भक्त ने समाचार एजेंसी को बताया कि आज नवरात्रि का पहला दिन है, सबसे पहले तो मैं सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देना चाहूंगी. जब मैं छोटी थी तब से यहां आती रही हूं. मां के दरबार में आकर मन को शांति मिलती है. यहां आकर सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है.
वहीं, एक अन्य श्रद्धालु आभा रौशन ने बताया कि मैं हर साल की तरह इस बार भी आई हूं. मंदिर की व्यवस्था काफी शानदार है. यहां आकर आत्मिक सुख मिलता है. एक अन्य भक्त ने कहा कि नवरात्रि पर माता के प्रति आस्था उन्हें हर साल यहां खींच लाती है. उन्होंने बताया कि वे पूरे नौ दिनों तक प्रतिदिन दर्शन के लिए मंदिर आएंगी.
नवरात्रि के अवसर पर राजधानी दिल्ली ही नहीं, अन्य मंदिरों में भी विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. दिल्ली के अधिकांश मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का रेला देखने को मिल रहा है.
–
पीएसके
You may also like
Delhi High Court: सुप्रीम कोर्ट तक से अर्जी खारिज होने के बावजूद आरोपी को गिरफ्तार न करने का दिया आदेश, न्यायिक मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त सेशन जज पर कार्रवाई का दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश
जाधव और जेपी नड्डा ने राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान
job news 2025: रेलवे में निकली अप्रेंटिस के पदों की भर्ती के लिए करें आवेदन, आज हैं लास्ट डेट
20 हजार से कम में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन लुक से बनाएगा दीवाना, बाकी फीचर्स कितने दमदार? जानें
UPI Rule Change: अगले 3 नवंबर से बदल रहे हैं भीम UPI के नियम, आपके लिए क्या बदलेगा?