Kanpur, 29 अक्टूबर . चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने Tuesday को कुलाधिपति व Governor आनंदीबेन पटेल को भेज दिया, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया. Governor ने मंडलायुक्त के. विजयेंद्र पांडियन को विश्वविद्यालय का कार्यभार सौंपा है.
कुलपति आनंद कुमार सिंह के इस कदम के पीछे कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की नाराजगी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षा समारोह के दौरान कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालय की बदहाली पर नाराज हो गई थीं. उन्होंने विश्वविद्यालय की रैंकिंग गिरने और पढ़ाई के स्तर को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि जब रैंकिंग में गिरावट आ रही है तो विश्वविद्यालय अच्छा कैसे हो सकता है.
उन्होंने कहा था कि विश्वविद्यालय की स्थिति बदहाल है. यहां तक कि छात्रावासों के शौचालय व बाथरूम तक विचारणीय स्थिति में हैं. गंदगी और बदबू के बीच छात्र रहने को मजबूर हैं. यही नहीं, दीक्षा समारोह के दौरान ही Governor पटेल ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

खटियाˈ पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे﹒

बेड में छिपाया किन्नर काˈ शव, 4 दिन से कमरे में सड़ रही थीं लाशें, लड़की बनने के लिए कराई थी चेहरे की सर्जरी!.

बिहार में किसकी बनेगी सरकार,ˈ किसको मिलेगा बहुमत, कौन होगा सीएम? सामने आया चौंकाने वाला ताजा सर्वे..!.

1 दूल्हा, 10 दुल्हन औरˈ 10 सुहागरात… रंग काला, दिल पर राज करने वाला राम, कहानी ऐसे पति की जिसने…!.

America पर टूट पड़े पुतिन,ˈ अचानक कहां दाग दी परमाणु मिसाइल! यूरोप में मचा हड़कंप!.




