भागलपुर, 21 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच भागलपुर में एक बड़ा Political विवाद खड़ा हो गया है. Jharkhand Government के मंत्री संजय प्रसाद यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
फिक्स्ड सर्विलांस टीम (एफएसटी) दंडाधिकारी अमरेश कुमार चौधरी ने बरारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि 20 अक्टूबर को मुक्तेश्वर कॉलोनी में एक निजी आवास पर मंत्री यादव समर्थकों के साथ चुनावी रणनीति बना रहे थे.
शिकायत के अनुसार, Monday दोपहर 3:20 बजे बरारी थानाध्यक्ष ने एफएसटी दंडाधिकारी अमरेश कुमार चौधरी को सूचना दी कि मुक्तेश्वर कॉलोनी के एक निजी मकान पर मंत्री संजय यादव, उप-महापौर और उनके समर्थक एकत्र थे. चौधरी ने शाम 4 बजे मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन तब तक मंत्री और अन्य नेता वहां से चले गए थे. थानाध्यक्ष ने व्हाट्सएप पर एक वीडियो क्लिप भेजी, जिसमें मोहम्मद सलाहुद्दीन नामक व्यक्ति से पूछताछ की गई. सलाहुद्दीन ने कहा कि उन्होंने कोई शिकायत नहीं की और न ही नामांकन करने जा रहे हैं.
निजी आवास के मालिक जनार्दन प्रसाद यादव ने दंडाधिकारी को बताया कि सभी नेता उनके परिचित हैं और निजी रूप से मिलने आए थे. हालांकि, उपलब्ध फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से स्पष्ट है कि मकान के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक और हथियारों के साथ बॉडीगार्ड मौजूद थे. दंडाधिकारी ने इसे एमसीसी का स्पष्ट उल्लंघन माना, क्योंकि चुनाव घोषणा के बाद Political नेताओं को निर्धारित समय के बाहर एकत्र होने की मनाही है. उन्होंने थानाध्यक्ष को अग्रिम कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की और फोटो-वीडियो सबूत संलग्न किए.
Jharkhand के श्रम एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव, जो राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक हैं, पर यह पहला ऐसा आरोप नहीं है. 2014 विधानसभा चुनाव में गोड्डा जिले के पथरगामा थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वे हाल ही में (जुलाई 2025) साक्ष्य अभाव में बरी हो चुके हैं. दुमका कोर्ट में कई बार पेशी हो चुकी है.
–
एससीएच/वीसी
You may also like
फतेहपुर में भीषण हादसा: खागा की कार्यपालक पदाधिकारी की कार को DCM ने मारी टक्कर, हालत नाजुक
फोन की बैटरी को चुपचाप खत्म कर रहा है यह एक्सेसरी! 90% यूजर्स को नहीं पता Tempered Glass का यह खेल!
लकी अली ने जावेद अख्तर पर किया तीखा कटाक्ष, जानें क्या कहा!
Election Commission Issues Notice To 1000 BLOs In Bengal : चुनाव आयोग ने बंगाल में 1000 बीएलओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस, SIR से जुड़ा है मामला
क्या कॉफी सच में आपका मूड बेहतर कर सकती है? जानें क्या कहती है रिसर्च!