भारत का पड़ोसी देश अफगानिस्तान भूकंप के झटकों से थर्रा उठा है। रविवार-सोमवार की देर रात देश में एक के बाद एक भूकंप के लगातार झटकों ने लोगों को दहला कर रख दिया है। इस भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में देर रात से लेकर सुबह तक के बीच 6.3 की तीव्रता से लेकर 5 की तीव्रता तक के कई भूकंप के झटके लगे हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के बसावुल से 36 किलोमीटर दूर था।
अफगानिस्तान में सोमवार तड़के आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। सरकारी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस आपदा में अब तक कम से कम 250 लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह भूकंप भारतीय समयानुसार रात 12:27 बजे दर्ज किया गया। इसका केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में 160 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। झटके इतने तेज थे कि न केवल अफगानिस्तान, बल्कि पाकिस्तान और भारत के उत्तरी क्षेत्रों, खासकर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए। घबराए लोग घरों और इमारतों से बाहर निकल आए।
प्राथमिक झटके के बाद लगातार कई आफ्टरशॉक्स भी आए, जिनकी तीव्रता 4.3 से 5.0 के बीच रही। इससे प्रभावित इलाकों में दहशत और तबाही और बढ़ गई।
अफगानिस्तान के जलालाबाद में तालिबानी सैनिकों और स्थानीय नागरिकों को मिलकर घायलों और मृतकों को एंबुलेंस तक ले जाते हुए देखा गया। अस्पतालों में बड़ी संख्या में घायलों का इलाज जारी है, जबकि मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
You may also like
मोदी-पुतिन की 45 मिनट तक कार में बात! चीन में भारत और रूस की मजबूत दोस्ती के ये 5 सबूत
Supreme Court On Bihar SIR: बिहार की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए दस्तावेज देने की समयसीमा सुप्रीम कोर्ट ने नहीं बढ़ाई, आधार कार्ड के बारे में कह दी अहम बात
झारखंड में जेजेएमपी के नौ उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
लोक के साथ तनमय हुए बिना कोई कला सार्थक नहीं होती है : प्राे. रजनीश
कस्टडी में युवक की माैत, पुलिस कर्मियाें पर केस दर्ज