दिल्ली और NCR इन दिनों हल्की ठंड और कोहरे के आगोश में हैं। सुबह-शाम की ठंडी हवाओं और धुंध के बीच मौसम में बदलाव महसूस किया जा सकता है। हालांकि दोपहर में धूप के कारण तापमान थोड़ा सामान्य बना हुआ है। इस बदलते मौसम के बीच दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात यह है कि बीते कुछ दिनों में हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार दर्ज किया गया है। शनिवार को भी दिल्ली का एक्यूआई (AQI) पिछले दिनों की तुलना में कम रहा।
हल्की धुंध के बीच मौसम रहेगा सुहावना
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 1 नवंबर (शनिवार) को दिल्ली के आसमान में हल्की धुंध बनी रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बादलों की हल्की मौजूदगी के कारण सूरज की किरणें तेज नहीं पड़ेंगी, जिससे गुलाबी ठंड का एहसास और बढ़ सकता है।
दीपावली के बाद सुधरी हवा की गुणवत्ता
दीपावली के बाद दिल्ली की हवा जहरीली हो गई थी, खासकर आनंद विहार और अक्षरधाम जैसे इलाकों में एक्यूआई स्तर 350 के पार चला गया था। हालांकि अब हालात पहले से बेहतर हैं। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई स्तर 300 से नीचे आ चुका है, केवल वजीरपुर जैसे कुछ क्षेत्रों में अब भी प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ है।
वजीरपुर सबसे प्रदूषित इलाका
शनिवार को वजीरपुर दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका दर्ज किया गया, जहां हवा का एक्यूआई 325 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं, आनंद विहार में स्थिति में सुधार देखा गया — सुबह 7:30 बजे यहां एक्यूआई 292 दर्ज हुआ, जो पहले की तुलना में कम है और ‘बेहद खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में आ गया है।
अधिकांश क्षेत्रों में 300 से नीचे पहुंचा AQI
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में शनिवार सुबह हवा की स्थिति इस प्रकार रही — चांदनी चौक में 297, आरके पुरम में 291, विवेक विहार में 277, सोनिया विहार में 274, द्वारका सेक्टर-8 में 257, बुराड़ी में 255, अलीपुर में 252 और नजफगढ़ में 215 एक्यूआई दर्ज किया गया। ये सभी ‘खराब’ श्रेणी में आते हैं। वहीं, लोदी रोड का एक्यूआई 149 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है और बाकी क्षेत्रों की तुलना में बेहतर है।
राहत की बात — गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंचा प्रदूषण स्तर
इस साल अक्टूबर महीने में एक भी दिन दिल्ली का एक्यूआई 400 के पार नहीं गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी मानी जाती है। यह पिछले वर्षों की तुलना में एक सकारात्मक संकेत है, हालांकि अभी भी हवा पूरी तरह साफ नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर हवाएं तेज रहीं तो प्रदूषण स्तर में और सुधार संभव है।
You may also like

गढ़वा में हाईवोल्टेज ड्रामा: CO सरकारी आवास में प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़े गए, पत्नी ने किया कैद तो छत से कूदकर भागे

केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की

बिहार में किसकी बनेगी सरकार, आ गया सबसे ताजा सर्वे-जानकर लगेगा झटका!

Justice NV Ramana Allegation On Jaganmohan Reddy: पूर्व सीजेआई एनवी रमन्ना ने आंध्र के पूर्व सीएम जगनमोहन रेडडी पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- अमरावती के मसले पर मेरे परिवार को बनाया निशाना

भारत-ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के बीच लगा बड़ा झटका! सबसे घातक खिलाड़ी ने सुबह-सुबह टी20 से किया संन्यास का ऐलान





