बिहार के कटिहार जिले में सोमवार रात (05 मई, 2025) को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 8 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सभी 10 लोग एक ही स्कॉर्पियो वाहन में सवार थे। यह भीषण दुर्घटना पोठिया थाना क्षेत्र के चांदपुर इलाके में स्थित हनुमान मंदिर के पास हुई, जहां स्कॉर्पियो एक खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को पूर्णिया के जीएमसीएच अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मृतक सभी पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी प्रखंड के ढिबरा बाजार के निवासी बताए जा रहे हैं।
कोशकीपुर जा रही थी बारात, बीच रास्ते में टूटी खुशियां
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारात कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र के कोशकीपुर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी चांदपुर चौक के पास पहुंची, सड़क पर पड़े मक्के के ढेर को देखकर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। स्कॉर्पियो असंतुलित होकर मक्का से लदे एक खड़े ट्रैक्टर से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया भयावह मंजर
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी, जो खुद भी बारात में शामिल था और बाइक से पीछे आ रहा था, ने पूरी घटना का विवरण दिया। उसने बताया कि स्कॉर्पियो के आगे सड़क पर मक्के का ढेर पड़ा हुआ था, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी सीधे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई, जो मक्के से लदा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह और अन्य लोग बड़हरा कोठी के ढिबरा बाजार से बारात लेकर कोशकीपुर जा रहे थे। स्कॉर्पियो में ड्राइवर सहित कुल 10 लोग सवार थे। इस गाड़ी में दूल्हा मौजूद नहीं था, सिर्फ बाराती थे। गांव से कुल पांच गाड़ियाँ बारात लेकर रवाना हुई थीं।
खुशियों की जगह छाया मातम
इस दुर्घटना में घायल हुए युवकों की पहचान उदय कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 25 से 26 वर्ष बताई जा रही है। हालांकि मृतकों की शिनाख्त अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एसडीपीओ-2 धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने शादी की खुशियों को गहरे मातम में बदल दिया है।
" पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।"- वैभव शर्मा,पुलिस अधीक्षक
You may also like
किसी की हथेली पर भूलकर भी ना दें ये 6 चीजें, घर से चली जाती है बरकत, देखना पड़ता हैं गरीबी 〥
मंगलवार से इन राशियों पर हनुमान बरसा रहे अपनी आपार कृपा, कई सालो तक होगी धन की बर्षा
हर पुरुष को पसंद आती है ये नाम वाली महिलाएं 〥
लावा का नया स्मार्टफोन सिर्फ 6,499 रुपये में लॉन्च, 8GB रैम और 5000mAh बैटरी से है लैस
RBSE Result 2025 Expected Soon: Rajasthan Board Class 10th & 12th Results to Be Released at rajresults.nic.in