Next Story
Newszop

पाकिस्तानी सेना को बड़ा झटका, बलूच आर्मी ने IED विस्फोट में उड़ाई गाड़ी, 12 जवानों की मौत – देखें VIDEO

Send Push
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। भारत ने इस हमले के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए कई तरह की सख्त पाबंदियां लगाईं। इसके बाद बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। अब बलूच विद्रोहियों ने भी पाकिस्तान को गहरी चोट पहुंचाई है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी को IED विस्फोट से उड़ा दिया, जिसमें 12 जवानों की जान चली गई।

बलूच लिबरेशन आर्मी की स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन स्क्वैड (STOS) ने यह हमला बलूचिस्तान के बोलन जिले के माच कुंड क्षेत्र में किया। यह एक रिमोट-कंट्रोल IED विस्फोट था, जो सुरक्षा बलों की गाड़ी को लक्ष्य बनाकर किया गया। हमला उस वक्त हुआ जब जवान एक मिलिट्री ऑपरेशन के लिए जा रहे थे।

धमाके में जवान हवा में उड़े, भयावह VIDEO आया सामने

यह विस्फोट बलूचिस्तान के कच्छी जिले के माच क्षेत्र में मंगलवार को किया गया था, जिसकी वीडियो फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विस्फोट के तुरंत बाद सेना की गाड़ी के परखच्चे उड़ जाते हैं और उसमें सवार जवान कई मीटर तक हवा में उछलते दिखाई देते हैं। इस हमले की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि जवानों के शरीर के अंग भी इधर-उधर बिखर गए।

पाक सेना का बयान और बलूच हमलों का सिलसिला


हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर कहा कि बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों ने माच क्षेत्र में सुरक्षा बलों की गाड़ी को निशाना बनाया। सेना ने यह भी कहा कि इस हमले में उसके 7 सैनिक मारे गए हैं, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स और स्वतंत्र सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या 12 बताई जा रही है। इलाके में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है ताकि हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की जा सके।

बलूचिस्तान में दशकों से अशांति और विद्रोह

बलूचिस्तान प्रांत लंबे समय से अशांति और हिंसक संघर्षों का केंद्र रहा है। पाकिस्तान सरकार के अनुसार, हाल ही में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग घटनाओं में 10 आतंकवादियों को मार गिराया था। हालांकि, BLA और अन्य बलूच विद्रोही गुट लगातार पाकिस्तानी सेना पर हमले कर रहे हैं और उन्हें भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

मार्च में भी बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया था, जिसमें 440 यात्री सवार थे। इस घटना में भी बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। बलूच नेताओं और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान की संघीय सरकार बलूचिस्तान की खनिज संपदा का दोहन कर रही है और वहां के लोगों के साथ भेदभाव कर रही है। पिछले दो दशकों से यहां विद्रोह और असंतोष लगातार बढ़ रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now