लाइव हिंदी खबर :- बॉडीगार्ड के जरिए ईरानी लीडर्स तक पहुंचा था इजराइल, 100 फीट गहरे बंकर में चल रही सीक्रेट मीटिंग, इजरायल ने फोन हैक कर गिराये बम, विगत 16 जून 2025 को ईरान इजरायल के बीच जंग शुरू हुए चार दिन बीत चुके थे। इजरायल को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की एक गुप्त जगह पर बैठक चल रही थी, यह बैठक पहाड़ियों के नीचे 100 फीट गहरे बनाकर में हो रही थी।
बैठक कितनी गोपनीय थी कि कुछ खास लोगों को ही इसके बारे में पता था, जैसे राष्ट्रपति मसूद पजशकियान, खुफिया मंत्रालय के मुखिया और कुछ खास कमांडर ही जगह और मीटिंग के समय के बारे में जानते थे, लेकिन बैठे शुरू हुए कुछ ही समय हुआ था कि इसराइल ने बंकर पर हमला कर दिया।
इजरायली सेना ने बंकर के दो दरवाजो को निशाना बनाते हुए छह बम गिराये थे, धमाके के बाद बंकर के अंदर मौजूद लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया था। इस हमले में किसी बड़े लीडर की मौत तो नहीं हुई, लेकिन राष्ट्रपति मसूद पजशकियान घायल हो गए थे। इसके अलावा सिक्योरिटी में तैनात बाहर सभी बॉडीगार्ड मारे गए थे।
अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम के मुताबिक यह हमला बॉडीगार्ड के फोन इस्तेमाल करने से हुआ था, बॉडीगार्ड ने फोन का इस्तेमाल ही नहीं किया बल्कि सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए थे। इजरायली खुफिया एजेंसी ने इन फोन को हैक किया और ईरान के शीर्ष नेताओं की कहां पर मीटिंग चल रही है, इस बात का पता लगा लिया और फिर हमला कर दिया।
You may also like
Travel Tips: सितंबर और अक्टूबर में घूमने के लिए बहुत ही शानदार हैं ये दो जगह, आ जाएगा आपको मजा
Best time to drink milk : दूध पीने का सही समय बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, सबके लिए टिप्स
पंजाब में बाढ़ से हालात और बिगड़े, सभी स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद
दिल्ली : 'मुख्यमंत्री जन सुनवाई केंद्र' पहुंचे लोगों ने बताई अपनी समस्याएं, बोले- हमें सीएम से बहुत उम्मीदें हैं
विदेश मंत्री जयशंकर ने जर्मन समकक्ष के साथ द्विपक्षीय सहयोग के नए आयामों पर जोर दिया