दतिया: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत में अगर हिंदू जगेगा नहीं तो हर जगह से पलायन करना पड़ेगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो कश्मीर फाइल्स और बांग्लादेश में देखा है उसका लाइव प्रसारण पश्चिम बंगाल में हो रहा है।दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री दतिया के पीतांबरा पीठ का दर्शन करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र हो और मुर्शिदाबाद में हिंदुओं का पलायन रुके इसके लिए मां पीतांबरा से प्रार्थना की है। बांग्लादेश जैसी हालत पश्चिम बंगाल में भी हो रहा है, इस सवाल पर बागेश्वर बाबा ने कहा कि भारत में अगर हिंदू जगेगा नहीं तो यह हर जगह होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि वहां का हिंदू कायर है। वह भाग रहा है। अपने ही देश में अगर अपना ही घर छोड़कर भागना पड़े तो निश्चित ही हिंदुओं की दुर्दशा तय है। हिंदू नहीं सुधरेगा तो नरक में जाएगाबागेश्वर बाबा ने कहा कि अगर आज नहीं जगे तो कल नहीं जग पाएंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो कश्मीर फाइल्स और बांग्लादेश में अत्याचार हिंदुओं पर हुआ है उसका लाइव प्रसारण पश्चिम बंगाल में हो रहा है। अगर हिंदू अभी भी नहीं सुधरेगा तो हिंदू नरक में जाएगा। हिंदू टूट जाएगा। उन्होंने मुर्शिदाबाद के हिंदुओं से अपील की है कि वे एक रहें। जुड़े रहें। बिछड़ें मत, भागो मत, जागो। 80 प्रतिशत हिंदू खतरे में हैंबागेश्वर बाबा ने मुर्शिदाबाद की सरकार पर सवाल खड़ा किया है। मुर्शिदाबाद में हिंदू मंदिर और बेटियों पर हो रहे अत्याचार की जिम्मेदार वहां की सरकार है। जहां 80 प्रतिशत हिंदू हैं वहां हिंदू ही खतरे में है इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात कुछ नहीं हो सकती है। वहां की सरकार को विशेष रूप से इस विषय को समझना चाहिए और धरातल पर उतर कर हिंदुओं की मदद करना चाहिए।
You may also like
4 पति 1 बीवी 1 बॉयफ्रेंड, बड़ी अनोखी है ये Loe Story, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग ι
पति निकला दारूबाज तो पत्नी भागी एक महिला के साथ, किया समलैंगिक विवाह ι
पति के होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी! दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर ι
दर्द और आंसुओं से भरा 6 मिनट 57 सेकेंड का वीडियो! मानव ने उजागर की पत्नी निकिता की हैरान करने वाली सच्चाई ι
बुजुर्ग को देख मुस्कुरा महिला ने लिया नंबर, कमरे में बुलाया और फिर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू ι