Next Story
Newszop

22 साल की लड़की के पीछे पड़ा स्कूल का टीचर, दो बार सड़क पर गिराया फिर लेकर हुआ फुर्र, अब पीछे पड़ा है पूरा गांव

Send Push
दौसा: राजस्थान में दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल के टीचर ने युवती का अपहरण कर लिया। आरोपी शिक्षक की पहचान धनपाल मीणा के रूप में हुई है, जो अमराबाद सरकारी स्कूल में कार्यरत है। यह घटना 8 मई को घटित हुई, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक न तो युवती को बरामद कर सकी है और न ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर पाई है। उधर, गांव के लोग भी सरकारी स्कूल के इस टीचर को खोजने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। image लड़की को दो बार टक्कर मार कर गिराया, फिर...बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल के टीचर की यह करतूत 8 मई की शाम करीब 4 बजे की है। तब दो बहनें स्कूटी से प्रैक्टिकल की फाइल लेने लालसोट जा रही थीं। इस दौरान आरोपी शिक्षक ने पहले निर्झरना के पास और फिर जमात चौराहे के समीप स्कूटी को दो बार टक्कर मारी। टक्कर के बाद दोनों बहनें सड़क पर गिर गईं। इसी दौरान आरोपी बड़ी बहन (22 वर्ष) को जबरन अपनी गाड़ी में डालकर फरार हो गया, जबकि छोटी बहन को वहीं छोड़ दिया। झांपदा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस खाली हाथघटना के बाद पीड़िता की छोटी बहन ने घर जाकर परिजनों को पूरी जानकारी दी। चूंकि घटना झांपदा थाना क्षेत्र में हुई, इसलिए वहीं पर मामला दर्ज कराया गया। लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी राजस्थान पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। इस लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। स्कूल पर ताला, ग्रामीणों का प्रदर्शनगुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण अमराबाद स्कूल पहुंचे और स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन कर आरोपी शिक्षक की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़िता की सुरक्षित बरामदगी की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए लालसोट के एएसपी दिनेश अग्रवाल और रामगढ़ पचवारा थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचे। अभी तक क्यों नहीं मिली युवती?इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिरकार दिनदहाड़े युवती का अपहरण होने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपी तक क्यों नहीं पहुंच पाई है। लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बेटियों की सुरक्षा पर सवालइस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि दोषी शिक्षक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़िता को सुरक्षित घर लौटाया जाए।
Loving Newspoint? Download the app now