Next Story
Newszop

माइलेज में झक्कास और किफायती दाम! मई की इन 10 गाड़ियों की फ्यूल एफिसिएंसी जानकर दिल खुश हो जाएगा

Send Push
Top 10 Best Mileage Petrol SUV Of May 2025: जो लोग ज्यादा माइलेज की चाहत में हैचबैक और सेडान खरीद लेते हैं और बाद में अफसोस जताते हैं कि क्यों ना उन्होंने एसयूवी खरीद ली, क्योंकि एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों का भौकाल ज्यादा रहता है तो यह खबर उनके लिए ही है। अब आपको बजट प्राइस रेंज में अच्छी माइलेज वाली एसयूवी मिल जाती हैं। ये एसयूवी 4 मीटर से छोटी होती है और इनमें से ज्यादातर में 1200 सीसी का इंजन है।

मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, किआ, टोयोटा और निसान जैसी कंपनियों ने 10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक एसयूवी पेश की हैं, जो लुक और फीचर्स के साथ ही पावर और परफॉर्मेंस के मामले में तो अच्छे हैं ही, साथ ही इनकी माइलेज भी सुपर्ब है। इनमें जहां एक तरफ मारुति सुजुकी ब्रेजा और फ्रॉन्क्स जैसी गाड़ियां हैं, वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स की पंच और नेक्सॉन जैसी गाड़ियां भी हैं। हुंडई की वेन्यू और किआ की सोनेट से लेकर महिंद्रा की एक्सयूवी 3एक्सओ तक टॉप 10 लिस्ट में है। तो चलिए, बिना किसी देरी के इन एसयूवी की कीमत और पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज डिटेल्स बताते हैं।
टाटा पंच image

टाटा मोटर्स देश में सस्ती एसयूवी खरीदने वालों की फेवरेट है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होती है। पंच के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.09 kmpl और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 26.99 km/kg तक की है।


मारुति सुजुकी ब्रेजा image

मारुति सुजुकी ब्रेजा अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है। ब्रेजा के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 17.38 किलोमीटर प्रति लीटर की है।


किआ सोनेट image

किआ सोनेट भी इन दिनों खूब बिक रही है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये है। सोनेट के पेट्रोल वेरिएंट्स की फ्यूल एफिसिएंसी 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।


मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स image

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स हाल के महीनों में खूब बिक रही है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 7.54 लाख रुपये से शुरू होती है। फ्रॉन्क्स के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.89 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी की है।


हुंडई एक्सटर image

हुंडई एक्सटर कम दाम में फीचर लोडेड एसयूवी है। एक्सटर की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी माइलेज 19.4 kmpl तक की है।


महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ image

पॉपुलर देसी एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की फ्यूल एफिसिएंसी 18.89 kmpl तक की है।


हुंडई वेन्यू image

हुंडई वेन्यू की एक्स शोरूम प्राइस 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.36 kmpl तक की है।


टाटा नेक्सॉन image

टाटा मोटर्स की बेहद खास कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी माइलेज 17.18 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।


टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर image

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की धांसू क्रॉसओवर अर्बन क्रूजर टाइजर की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 7.74 लाख रुपये से शुरू होती है। फ्रॉन्क्स के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.8 kmpl तक और डीजल वेरिएंट्स की माइलेज 28.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी की है।


निसान मैग्नाइट image

निसान मैग्नाइट की एक्स शोरूम प्राइस 6.14 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी फ्यूल एफिसिएंसी 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।

Loving Newspoint? Download the app now