Made In India Vehicles Export In FY2025: भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में ऑटोमोबाइल के निर्यात में शानदार प्रदर्शन किया है। देश से कुल 53 लाख वाहनों का निर्यात हुआ, जो पिछले साल के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा है। जहां कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी और हुंडई का दबदबा रहा, वहीं दोपहिया वाहनों में बजाज ऑटो, टीवीएस और होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स जैसी कंपनियां आगे रहीं।सोसाइटी फॉर इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, एक्सपोर्ट में यह बढ़ोतरी भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर की बढ़ती क्षमता को दर्शाती है। ग्लोबल मार्केट में भारतीय वाहनों की मांग बढ़ने से यह रेकॉर्ड बना है। सियाम के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का कुल वाहन निर्यात 53,63,089 यूनिट्स रहा। पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 45,00,494 यूनिट्स था। मारुति का देश के साथ ही विदेशों में भी जलवापैसेंजर वाहन, यानी कारों की बात करें तो वित्त वर्ष 2024-25 में इनके कुल 7,70,364 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुए। वित्त वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा 6,72,105 यूनिट्स था, यानी लगभग एक लाख गाड़ियां ज्यादा एक्सपोर्ट हुईं। सियाम ने इसे अब तक का सबसे अच्छा एनुअल परफॉर्मेंस बताया है। मारुति सुजुकी ने जापान को अपनी जिम्नी एसयूवी का निर्यात शुरू कर दिया है। अभी मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका इस कार के लिए सबसे बड़े बाजार हैं। मारुति सुजुकी अपनी फ्रॉन्क्स एसयूवी को गुजरात के प्लांट से जापान भेजती है।
हुंडई कारें भी खूब एक्सपोर्ट होती हैंएक्सपोर्ट के मामले में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने भी बीते वित्त वर्ष में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 1,58,686 वाहनों का निर्यात किया। हुंडई के लिए सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको, चिली और पेरू सबसे बड़े बाजार हैं। हुंडई अब तक आई10 की 1.5 मिलियन यूनिट्स और वरना की 5,00,000 यूनिट्स का निर्यात कर चुकी है। बाकी सेगमेंट के वाहनों की भी अच्छी डिमांडसियाम के आंकड़ों के अनुसार, दोपहिया वाहनों का निर्यात भी बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष में इसमें 21 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई और 41,98,403 यूनिट्स का निर्यात हुआ। वित्त वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा 34,58,416 यूनिट्स था, यानी लगभग 7.4 लाख ज्यादा दोपहिया वाहन बीते 12 महीनों में एक्सपोर्ट हुए। तिपहिया वाहनों के निर्यात में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में वित्त वर्ष 2024-25 में 2 फीसदी की तेजी हुई है और इस दौरान 3,10,000 यूनिट्स का निर्यात हुआ। कॉमर्शियल वाहनों का निर्यात भी बढ़ा है। 2024-25 में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और 80,986 यूनिट्स का निर्यात हुआ।
You may also like
RBI ने बदले नियम, अब 10 वर्षों से कम उम्र के बच्चे भी खुद ऑपरेट कर सकेंगे बैंक अकाउंट
Income Tax : क्या ITR नहीं भरने पर जाना पड़ सकता है जेल, जान लें इनकम टैक्स के नियम
अक्षय तृतीया: अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं 2 शक्तिशाली राजयोग, सभी राशियों के लोगों को मिलेगा सबकुछ
Rajasthan: India's Next Industrial Powerhouse – Vedanta Chairman Anil Agarwal
भविष्यवाणी के डर से प्रेमी को दिया था जहर, अब गर्लफ्रेंड का हुआ ऐसा हाल.., ι