Next Story
Newszop

Share News: पाकिस्तान के साथ सीजफायर रास नहीं आया इनको, चढ़ते बाजार में लुढ़क गए

Send Push
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच बीते शनिवार को ही सीजफायर की घोषणा हो गई। इसके बाद आज यानी सोमवार को भारत में शेयर बाजार झूम गए। सुबह-सुबह ही मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 2200 अंक से भी ऊपर था। लेकिन, से माहौल में भी कुछ कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई। लगता है कि इन्हें पाकिस्तान के साथ सीजफायर रास नहीं आया। सेंसेक्स 2284 अंक ऊपरसोमवार की सुबह 10 बजे के करीब BSE सेंसेक्स 2284.17 अंक बढ़कर 81738.64 पर कारोबार कर रहा था। लेकिन, इसी BSE में, कई कंपनियों के शेयर 5% से ज्यादा गिर गए। "Coral Newsprint" के शेयर 9.97% तक गिर गए। "Tridev Infraestates" में 9.93%, "Beeyu Overseas" में 8.82%, "PNGS Gargi Fashion" में 8.64% और "Indo Asia Fin" में 8.61% की गिरावट आई। निफ्टी 706 अंक ऊपरइसी समय Nifty इंडेक्स 706.6 अंक बढ़कर 24714.6 पर कारोबार कर रहा था। Nifty में, 49 कंपनियों के शेयर हरे निशान में थे, यानी उनमें बढ़त हुई। सिर्फ 1 कंपनी का शेयर लाल निशान में था, जिसका मतलब है कि उसमें गिरावट आई। ये शेयर 52 हफ्ते के निचले सतर परBSE में, "विजय टेक्सटाइल्स", "Gensol Engg", "Chembond Chem", "Career Point" और "Rajeswari Infra" के शेयर 52 हफ़्तों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं, "Stampede Cap(DVR)", "India Shelter Finance Corp", "Manorama Ind", "Tricom Fruit" और "G R Cables" के शेयर 52 हफ़्तों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए।
Loving Newspoint? Download the app now