IIM Lucknow Fee Structure: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ ने अपना समर प्लेसमेंट अभियान पूरा कर लिया है। इस बार विदेशी कंपनी से मिला सबसे ज्यादा स्टाइपेंड 3.95 लाख रुपये महीना और डॉमेस्टिक कंपनी से मिला हाईएस्ट मंथली स्टाइपेंड 2.5 लाख रुपये है। अगर आप भी आईआईएम लखनऊ से पीजी करना चाहते हैं तो उसका फीस स्ट्रक्चर समझ लीजिए।
आईआईएम लखनऊ ने हाल ही में अनाउंस किया कि संस्थान ने पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम (पीजीपी) के 41वें बैच और एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम (एबीएम) के 22वें बैच के लिए समर प्लेसमेंट प्रोग्राम पूरा कर लिया है। इस साल स्टूडेंट्स को 580 से ज्यादा ऑफर मिले हैं।
आईआईएम लखनऊ की फीस कितनी है?आईआईएम लखनऊ से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का सोच रहे युवाओं को कितनी फीस देनी होगी? आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यहां देखिए सेमेस्टर वाइज फीस स्ट्रक्चर-
IIM लखनऊ PGP और PGP-ABM की फीस (2025-2027 बैच)
पोस्ट्ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर वर्किंग एग्जीक्यूटिव्स (PGPWE) की फीस2026 – 2028 के लिए PGPWE की फीस 11,00,000 रुपये + 10,000 रुपये की वापसी योग्य जमानत राशि + 5,000 रुपये एलुमनी मेंबरशिप + भारत सरकार के नियमों के अनुसार टैक्स है। इस शुल्क में शिक्षण शुल्क, कंप्यूटिंग और नेटवर्क शुल्क, लाइब्रेरी फीस, बुक्स और टीचिंग रिसोर्स शामिल होंगे।
कब-कितनी फीस जमा होती है?
आईआईएम लखनऊ का एवरेज स्टाइपेंड ऑफरऔसत स्टाइपेंड 1.67 लाख रुपये प्रति माह रहा, जबकि औसत स्टाइपेंड 1.72 लाख रुपये प्रति माह रहा। बैच के टॉप 50% छात्रों को औसतन 2.18 लाख रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड मिला है। स्टूडेंट्स को कंसल्टिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, रिटेल और ई-कॉमर्स जैसे कई फील्ड की कंपनियों से ऑफर मिले हैं।
इन कंपनियों से मिले ऑफरइस प्लेसमेंट अभियान में मैकिन्से एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी), बैन एंड कंपनी, एक्सेंचर, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), गोल्डमैन सैक्स, अमेजन, गूगल और प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) जैसी प्रमुख भर्ती कंपनियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा, बार्कलेज, डीई शॉ, मॉर्गन स्टेनली, मोंडेलेज, नेस्ले और वेल्स फार्गो सहित कई टॉप कंपनियों से भी स्टूडेंट्स को ऑफर मिले।
आईआईएम लखनऊ ने हाल ही में अनाउंस किया कि संस्थान ने पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम (पीजीपी) के 41वें बैच और एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम (एबीएम) के 22वें बैच के लिए समर प्लेसमेंट प्रोग्राम पूरा कर लिया है। इस साल स्टूडेंट्स को 580 से ज्यादा ऑफर मिले हैं।
आईआईएम लखनऊ की फीस कितनी है?आईआईएम लखनऊ से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का सोच रहे युवाओं को कितनी फीस देनी होगी? आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यहां देखिए सेमेस्टर वाइज फीस स्ट्रक्चर-
IIM लखनऊ PGP और PGP-ABM की फीस (2025-2027 बैच)
पोस्ट्ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर वर्किंग एग्जीक्यूटिव्स (PGPWE) की फीस2026 – 2028 के लिए PGPWE की फीस 11,00,000 रुपये + 10,000 रुपये की वापसी योग्य जमानत राशि + 5,000 रुपये एलुमनी मेंबरशिप + भारत सरकार के नियमों के अनुसार टैक्स है। इस शुल्क में शिक्षण शुल्क, कंप्यूटिंग और नेटवर्क शुल्क, लाइब्रेरी फीस, बुक्स और टीचिंग रिसोर्स शामिल होंगे।
कब-कितनी फीस जमा होती है?
आईआईएम लखनऊ का एवरेज स्टाइपेंड ऑफरऔसत स्टाइपेंड 1.67 लाख रुपये प्रति माह रहा, जबकि औसत स्टाइपेंड 1.72 लाख रुपये प्रति माह रहा। बैच के टॉप 50% छात्रों को औसतन 2.18 लाख रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड मिला है। स्टूडेंट्स को कंसल्टिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, रिटेल और ई-कॉमर्स जैसे कई फील्ड की कंपनियों से ऑफर मिले हैं।
इन कंपनियों से मिले ऑफरइस प्लेसमेंट अभियान में मैकिन्से एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी), बैन एंड कंपनी, एक्सेंचर, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), गोल्डमैन सैक्स, अमेजन, गूगल और प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) जैसी प्रमुख भर्ती कंपनियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा, बार्कलेज, डीई शॉ, मॉर्गन स्टेनली, मोंडेलेज, नेस्ले और वेल्स फार्गो सहित कई टॉप कंपनियों से भी स्टूडेंट्स को ऑफर मिले।
You may also like
RPSC RAS Result 2023: राजस्थान आरएएस रिजल्ट घोषित,अजमेर के कुशल चौधरी ने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट
बिहार में कांग्रेस की स्थिति कमजोर, महत्वाकांक्षी रवैया महागठबंधन को पहुंचाएगा नुकसान : संजय निरुपम
Bhai Dooj 2025: 22 या 23 अक्टूबर कब है भाई दूज, जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त
भारत के किस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा` गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
उत्तर प्रदेश: बिलों के भुगतान में गड़बड़ी, डिप्टी सीएम ने वसूली के दिए आदेश