कंगना रनौत इस वक्त देश की युवा पीढ़ियों पर अपनी नाराजगी जाहिर करने को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल इस इस हफ्ते की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में रहा जिसमें सड़क पर इंटरव्यू के दौरान कई यंग्सटर्स भारत के राष्ट्रपति का नाम नहीं बता पाए थे। इस वीडियो के पीछे का मकसद भारतीयों में बुनियादी जेनरल नॉलेज को लेकर जागरुकता की कमी को उजागर करना था और इसी वीडियो पर सांसद बनीं कंगना रनौत की भी नजर पड़ी। शनिवार को, कंगना ने इसी वायरल वीडियो पर दो टूक बातें शेयर कीं और गलत जवाब देने वाले बच्चों की खिंचाई भी की। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। दरअसल वीडियो में सो कॉल्ड ज़ेन ज़ी नजर आ रहे हैं, जिनके जेनरल नॉलेज के बारे में इस वीडियो में पता लग रहा है। दरअसल उनसे देश के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया, लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि वहां मौजूद किसी भी यंगस्टर्स में से कोई इसका सही जवाब नहीं दे पाता। 'युद्ध हमें नहीं मारेगा, लेकिन टिड्डे की तरह ब्रेन सेल जेनरेशन जरूर हमें मार देगी'इस सवाल के जवाब में एक लड़की कहती है- मैं उनका नाम भूल गई और उसे लगता है कि इस वक्त जो राष्ट्रपति हैं वो कोई पुरुष हैं। बाकी यंगस्टर्स भी जवाब नहीं दे पाते हैं। इसी वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'युद्ध हमें नहीं मारेगा, लेकिन टिड्डे की तरह ब्रेन सेल जेनरेशन जरूर हमें मार देगी।' युद्ध का संदर्भ कंगना का भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीमा तनाव से था। 'मुरुनाली, मुझे नहीं पता, मुरुनु या कुछ और'इसी अप्रैल में 'जेन जेड पल्स' नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत एक एंकर से होती है जो युवाओं के समूह से पूछती है-भारत के राष्ट्रपति कौन हैं? एक लड़की जवाब देती है, 'मैं उनका नाम भूल गई', जबकि दूसरी कहती है - मुरुनाली, मुझे नहीं पता, मुरुनु या कुछ और। विडंबना यह है कि नेहरू कभी राष्ट्रपति नहीं रहेतीसरे ने पिछले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नाम लिया , जबकि दूसरे ने 'चतुराई से' जवाहर लाल नेहरू का नाम लिया, उन्होंने कहा कि आपने ये नहीं पूछा कि मौजूदा राष्ट्रपति का नाम लेना है या नहीं। उसने आगे कहा कि नेहरू 'पहले राष्ट्रपति थे'। विडंबना यह है कि नेहरू कभी राष्ट्रपति नहीं रहे। वो 1947-64 तक भारत के प्रधानमंत्री के पद पर रहे। वहीं इस वीडियो पर लोगों ने भी गुस्सा जताया है। एक ने कहा- भाई स्कूल की फ्रेंड का नाम नहीं पूछा, मृणाल कह रहीं। एक और ने कहा- ज़ेन जी को एजुकेट करना होगा। एक और ने कहा- मृणाल ठाकुर बोलना चाहती थी बहन। कंगना रनौत हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयारवहीं बता दें कि कंगना रनौत हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि यह एक हॉरर फिल्म है जिसमें टायलर पोसी और हॉलीवुड आइकन सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज़ स्टेलोन भी होंगी। 'वरायटी' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'ब्लेस्ड बी द एविल' का निर्माण इस साल गर्मियों में न्यूयॉर्क में शुरू होगा।
You may also like
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: लियाम और होप की भावनात्मक मुलाकात
13 मई से ग्रहों का सबसे बड़ा फेरबदल इन राशियों की बदलेगी किस्मत होगा बहुत फायदा
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा और तनाव का उच्च स्तर
बॉलीवुड के लापता सितारे: जो सालों से हैं गायब
बरेली में पति ने पत्नी के कारण आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा दर्द