मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रही 1.27 करोड़ महिलाओं का इंतजार खत्म हो गया है। महिलाओं को मिलने वाली इस योजना की 24वीं किस्त का पैसा अब खाते में ट्रांसफर होने वाला है। पहले यह पैसा हर महीने की 10 तारीख तक खाते में आ जाता था, लेकिन पिछले महीने से इसमें देरी हो रही है। इसके चलते महिलाओं को यह चिंता सताने लगी थी कि पैसा मिलेगा भी या नहीं। हम आपको बता दें कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, 15 मई तक आपके खाते में पैसा आ सकता है। जानकारी के मुताबिक 15 मई को मध्य प्रदेश के सीधी में एक सम्मेलन के दौरान 24वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करेंगे। इस दिन लाडली बहना योजना सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव लाडली बहनों के साथ संवाद भी करेंगे। इसके साथ ही खाते में पैसा भी भेजा जाएगा। अधिकारियों को इस कार्यक्रम की तैयारियां करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इस कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग योजनाओं का भी ऐलान किया जाएगा। लाडली बहना योजना के तहत 21 से 59 साल की पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं। अब से हर महीने इस तारीख के बाद आएंगे पैसे दरअसल फंड को मैनेज करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने लाडली बहना योजना की किस्त को ट्रांसफर करने की तारीख में भी बदलाव किया है। पहले यह किस्त 10 तारीख तक भेज दी जाती थी। लेकिन अब इसे 15 तारीख या उसके बाद कर दिया गया है। ऐसा इस वजह से किया गया है ताकि केंद्र सरकार से मिलने वाला फंड उन्हें पहले मिल जाए और बाद में आसानी से पैसा ट्रांसफर कर दें। पिछले महीने भी 16 अप्रैल को लाडली बहना योजना की किस्त खाते में ट्रांसफर हुई थी। तब माना जा रहा था कि नया वित्त वर्ष शुरू होने की वजह से ऐसा हुआ है। लेकिन बाद में यह स्पष्ट हो गया कि इसकी तारीख में बदलाव कर दिया गया है। 1.27 करोड़ लाभार्थी लाडली बहना योजना के फंड को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। मध्य प्रदेश चुनावों में बीजेपी के लिए गेमचेंजर साबित हुई इस योजना में पहले 1000 रुपये दिए जाते थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये किया गया। हालांकि इसे 1500 रुपये करने की बात लंबे समय से चल रही है, लेकिन उस पर कुछ भी ठोस नहीं हो सका है। इसके अलावा लाखों नाम इस योजना से हटाए जा चुके हैं। अगस्त, 2023 से नए रजिस्ट्रेशन भी बंद पड़े हुए हैं और सरकार की इसे चालू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं दिख रही है। मध्य प्रदेश सरकार को लाडली बहना योजना को चालू रखने के लिए हर महीने 1550 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ती है।
You may also like
एशिया में एडमिशन चाहिए? जानिए डिग्री लेने के लिए टॉप 5 देश कौन से हैं
13 मई से इन 2 राशियों की शुभ घड़ी की हुई शुरुआत, पैसो से भर जायेगा इनका घर
अनार के स्वास्थ्य लाभ और बवासीर के उपचार के उपाय
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: लियाम और होप की भावनात्मक मुलाकात
13 मई से ग्रहों का सबसे बड़ा फेरबदल इन राशियों की बदलेगी किस्मत होगा बहुत फायदा