भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र में रविवार रात वार्ड नंबर 9 शिवाजी नगर में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे को कभी न जागने वाली नींद सुला दिया। आरोपी चाचा रघुराज राजावत ने खुद सिटी कोतवाली थाने जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने लाठी से मारकर बलराम राजावत की जान ली है। शराब पार्टी के दौरान विवाद होने पर उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार बलराम राजावत के घर पर शराब पार्टी चल रही थी। तभी किसी बात पर झगड़ा हो गया। रात में बलराम का चाचा रघुराज राजावत वहां पहुंचा। उनके बीच कहासुनी हुई। गुस्से में आकर रघुराज ने लाठी से बलराम के सिर पर कई वार किए। बलराम को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मैंने अपने भतीजे को मार डाला- चाचाहत्या करने के बाद आरोपी चाचा रघुराज सीधे सिटी कोतवाली थाने पहुंचा। उसने थानेदार से कहा कि मैंने अपने भतीजे को मार डाला है। उसने यह भी बताया कि उसने लाठी से सिर पर वार करके हत्या की है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। वे घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों के बीच था पारिवारिक विवादस्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक और आरोपी के बीच पहले से ही पारिवारिक विवाद चल रहा था। हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगी। इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लोग हैरान हैं कि एक चाचा अपने ही भतीजे की जान कैसे ले सकता है। जांच में जुटी पुलिसपुलिस टीम मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही हत्या की असली वजह सामने आ जाएगी। देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने कहा कि जांच अभी शुरुआती दौर में है। इसलिए किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
You may also like
दो नाबालिग छात्राओं के साथ बस में कंडक्टर समेत यात्रियों ने की छेड़छाड़, इज्जत बचाने चलती बस से कूदीं ι
दरवाजे पर खड़े थे चाचा, अचानक आई भतीजी, प्यार से घर ले गई, फिर जो हुआ जानकर दहल जाएगी रूह ι
मात्र 31 रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर, 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ ι
आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़कियों का छलका दर्द, 'मालिक मेरे साथ…',बताया कैसी होती है जिंदगी… ι
प्यार में पागल हुआ प्रेमी, बोला-मुझे लड़की चाहिए बात खत्म…नहीं तो थाने में करुंगा सुसाइड' ι