यूं तो नव्या का आमतौर पर सादगी वाला अंदाज ही देखने को मिलता है। लेकिन इस बार वो सबसे हटके दिखीं। अपने लुक में कई एलिमेंट्स जोड़कर हसीना ब्यूटी क्वीन बन गई हैं। कपड़ों के साथ उनकी जूलरी भी परफेक्ट दिखाई दे ही है। तभी तो फैंस भी नव्या की खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं। आप भी देखिए फोटोज। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@Navya Naveli Nanda)
नव्या का स्टाइलिश अंदाज
नव्या ने बता दिया कि टॉप और शॉर्ट्स में भी स्टाइलिश दिखाया जा सकता है। उन्होंने ऑफ शोल्डर टॉप पहना है जो लुक को ट्रेंडी बना रहा है। साथ में नी लेंथ वाले ब्लू शॉर्ट्स पेयर किए हैं, जिसका टेक्सचर लुक को एन्हांस कर रहा है। जबकि शॉर्ट्स जैसी शर्ट उन्होंने वेस्ट पर बांधी है, जिससे हसीना स्टाइलिश दिख रही हैं। और, गले में उन्होंने पहना है एक्स्ट्रा लार्ज ट्रिनिटी स्टाइल नेकलेस जो लुक को परफेक्ट बना रहा है। वहीं, नव्या के लुक को यूनिक बनाया उनकी ग्रे सॉक्स और सैंडल्स ने।
बॉडीकॉन ड्रेस में दिखीं परफेक्ट
बॉडीकॉन ड्रेस में भी नव्या की खूबसूरती देखते बन रही है। एक तरफ ड्रेस का डिजाइन हसीना के फिगर को हाईलाइट कर रहा है। तो दूसरी तरफ ड्रेस का बेज कलर उनकी ब्यूटी को दोगुना करता नजर आया। बिना किसी स्टोन और पैटर्न के अटायर का फूल स्लीव स्टाइल उन्हें क्लासी दिखा रहा है। जबकि हाई नेक डिजाइन भी ग्रेस ऐड कर रहा है।
ऐसे यूनिक बना लुक

वैसे तो नव्या ने प्लेन बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। लेकिन फिर भी हसीना का लुक यूनिक लग रहा है क्योंकि वो मैचिंग बो स्टाइल हैट लगाई नजर आ रही हैं। साथ ही गले में भी गोल्ड नेकलेस पहन ग्लैम ऐड कर रही हैं। गौर करने वाला एलिमेंट था उनकी 2 घड़ी, जिन्हें उन्होंने एक ही हाथ में पहना है। जबकि दूसरे हाथ में वो ब्रेसलेट पहनी दिख रही हैं। मेकअप की बात करें नव्या ने हमेशा की तरह मिनिमल लुक लिया है।
एक और लुक से किया खुश
डीवा ने अपने एक और लुक से फैंस को खुश किया। जिसमें वो स्ट्रैप वाली ड्रेस पहनी दिखाई दे रही हैं। ड्रेस के अपर पोर्शन में प्लेन टॉप है, जिसकी परफेक्ट फिटिंग नव्या के कर्वस हाईलाइट कर रही है। जबकि स्कर्ट पोर्शन फ्लेयर्ड है, जिसपर प्रिटेड डिजाइन बने हुए हैं। ड्रेस को खास बनाने के लिए वो दोनों हाथों में ब्रेसलेट और रिंग्स पहनी दिखाई दे रही हैं। साथ ही उनके शूज भी काफी स्टाइलिश लग रहे हैं, जिसे उन्होंने सॉक्स के साथ पहना है। नव्या ने अपने इस अंदाज से बता दिया कि उनका कोई मुकाबला नहीं है। तभी तो उनका स्टाइल बॉलीवुड की हसीनाओं को मात दे देता है।
You may also like
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: लियाम और होप की भावनात्मक मुलाकात
13 मई से ग्रहों का सबसे बड़ा फेरबदल इन राशियों की बदलेगी किस्मत होगा बहुत फायदा
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा और तनाव का उच्च स्तर
बॉलीवुड के लापता सितारे: जो सालों से हैं गायब
बरेली में पति ने पत्नी के कारण आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा दर्द