Next Story
Newszop

अब काली कोहनी नहीं करेगी शर्मिंदा! टूथपेस्ट का देसी नुस्खा आएगा काम, 3 दिन में लौटेगी नेचुरल चमक

Send Push
हाथ और पैरों के जॉइंट्स पर कालापन होना बहुत ही आम बात होती है। हर 10 में से लगभग 9 लोग इस समस्या का सामना कर रहे होते हैं। खैर, देखा जाए तो, ये अपने आप में कोई बड़ी समस्या नहीं है। मगर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि कोहनी और घुटनों का कालापन देखने में बहुत ही बुरा या यूं कहें कि भद्दा सा लगता है। यही वजह है कि जिन लोगों की कोहनी और घुटने काले होते हैं, वो अक्सर अपने हाथ और पैरों को छुपाने की कोशिश में लगे रहते हैं।
कोहनी और घुटने के कालेपन से अक्सर लोग शर्मिंदगी महसूस करते हैं। ऐसे में ये कहना कि ये परेशानी सभी के साथ होती है, तो इससे कोई खास अंतर होने नहीं वाला है। आप सोचेंगे कि हमें ज्ञान नहीं नुस्खा जानना है। ऐसे में इधर-उधर की बातों को स्किप करते हुए, हम आपको एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे आपकी कोहनी और घुटनों का कालापन दूर हो जाएगा।
इंस्टाग्राम से मिली जानकारी image

बता दें कि इस नुस्खे के बारे में जानकारी हम आपको अपनी तरफ से नहीं दे रहे हैं। दरअसल, आजकल के समय में इंसान की लगभग सभी समस्याओं का जवाब इंटरनेट और सोशल मीडिया पर मिल जाता है। कोहनी और घुटनों का कालापन हटाने वाले इस नुस्खे की जानकारी भी हमें इंस्टाग्राम से ही मिली है।

इस विषय पर मशहूर कंटेंट क्रिएटर दशमेश राव ने अपनी आकउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बहुत ही आसान नुस्खा बताया है। आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।


​नुस्खे में इस्तेमाल हुई सामग्री image
  • टूथपेस्ट
  • सोडा पाउडर
  • कॉफी पाउडर
  • टमाटर
  • नींबू का रस

(नोट: सामग्री की मात्रा आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं)


नुस्खा बनाने की विधि image

बता दें कि इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको सबसे पहले थोड़ा सा टूथपेस्ट लेना है। इसमें थोड़ा सा सोडा मिक्स करना है। अब इस मिश्रण में आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिलाना है।

अब आपको टमाटर को पिचका कर उसका रस निकाल लेना है। अब आखिर में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलानी हैं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आपका कालेपन को दूर भगाने वाला नुस्खा बनकर तैयार है।


कैसे करें इस्तेमाल? image

आपको इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के लिए कुछ खास नहीं करना है। बस अपनी कोहनी, घुटनों और गर्दन जैसी काली जगहों पर इस पेस्ट को लगा लेना है। आपको इस पेस्ट को 5 से 10 मिनट के लिए लगे रहने देना है। इसके बाद ठंडे पानी से हल्का रगड़ते हुए, इस पेस्ट को साफ कर लें। आपको इस नुस्खे को 3 दिन लगातार करना है। इससे आपके हाथों, पैरों और गर्दन पर जमी मैल की काली परत से बचा जा सकता है।


काली कोहनी से कैसे पाएं छुटकारा?​


नुस्खे में इस्तेमाल सामग्री के फायदे image

बता दें कि ये नुस्खा कोहनी, घुटनों और गर्दन के कालेपन को दूर करने में मदद करता है, क्योंकि इसमें सोडा और नींबू का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों ही चीजों में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं और त्वचा की रंगत को सुधारने का काम करते हैं।



वहीं, कॉफी और टमाटर दोनों ही चीजें स्क्रब की तरह काम करते हैं। इससे स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है। वहीं, इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, टूथपेस्ट टैनिंग और कालापन हटाने का काम करता है। हालांकि, आपकी इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।





(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

Loving Newspoint? Download the app now