नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह तेज बारिश हुई है, जिससे लोगों को पिछले दो दिनों से पड़ रही उमस से कुछ राहत मिली है। हालांकि, सुबह-सुबह हुई इस बारिश से कई इलाकों में पानी भरने की समस्या भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह दिल्ली के विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई है।
आईएमडी के मुताबिक एनसीआर (बहादुरगढ़, मानेसर) में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है। लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने के आसार हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 5 अगस्त तक तेज बारिश की चेतावनी पहले ही दे दी है। इससे पहले गुरुवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई थी।
जुलाई महीने में दिल्ली में कितनी बारिश?मौसम विभाग के पूर्व में जारी चेतावनी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना है। आज दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 5 अगस्त तक झमाझम बाारिश की संभावना है। दिल्ली में जुलाई में सामान्य से 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। IMD के अनुसार, बेस स्टेशन सफदरजंग में जुलाई में 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। यहां औसत 201.9 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार यहां 220.1 एमएम बारिश हो गई।
आईएमडी के मुताबिक एनसीआर (बहादुरगढ़, मानेसर) में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है। लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने के आसार हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 5 अगस्त तक तेज बारिश की चेतावनी पहले ही दे दी है। इससे पहले गुरुवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई थी।
#WATCH | Delhi: Rain lashes several parts of the National Capital.
— ANI (@ANI) August 2, 2025
(Visuals from Motibagh and RK Puram) pic.twitter.com/mE9oKCKMrV
जुलाई महीने में दिल्ली में कितनी बारिश?मौसम विभाग के पूर्व में जारी चेतावनी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना है। आज दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 5 अगस्त तक झमाझम बाारिश की संभावना है। दिल्ली में जुलाई में सामान्य से 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। IMD के अनुसार, बेस स्टेशन सफदरजंग में जुलाई में 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। यहां औसत 201.9 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार यहां 220.1 एमएम बारिश हो गई।
You may also like
ये 5 संकेत बताते हैं आपकीˈ किडनी खराब होने वाली है, बस इनको समझाना है ज़रूरी
ऑनलाइन मंगाकर पढ़ी कुरान और नाम रख लिया मुस्तफा खान, मस्जिद में नमाज अदा करने लगा
किंग खान को मिला नेशनल अवॉर्ड, बेस्ट फ्रेंड जूही ने कहा – आप इसके हकदार
इस उम्र में पिता बनना होताˈ है सबसे ज्यादा फायदेमंद, ज्यादा देर करने पर होती है ये समस्या
'एक ही मकान में तिवारी, सिन्हा, अंसारी, पासवान, मुस्तफा और यादव वोटर कैसे'! अब लालू की बेटी रोहिणी ने उठाए सवाल